युवक द्वारा घर में घूसकर मारी गोली बेटी की मौत माँ गंभीर घटना,अंजाम देकर युवक फरार

सीहोर
युवक द्वारा घर में घूसकर की गई गोलीमारी में बेटी की मौत माँ गंभीर
नारायण सिटी की घटना,घटना को अंजाम देकर युवक फरार


सीहोर। जिले के भैरुंदा में रविवार रात्रि 8 बजे के लगभग नगर के नारायण सिटी कालोनी मेें शिक्षक इंदर सिंह कीर के घर में घूसकर एक युवक ने ताबड़तोड़ 3 फायर किए जिसमें माँ-बेटी को गोली लगने से गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं माँ की हालत गंभीर बनी हुई है। गोली चलने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक युवक मौके से फरार हो चुका था। युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दल बनाकर उसके गांव रवाना किया है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का सुराग नही लग सका था। गोली बारी की घटना में युवती की मौत को लेकर परिजनों व सामाजिक लोगों के द्वारा पुलिस पर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दबाव बनाया जा रहा है। एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि रात्रि 8 बजे के लगभग नारायण सिटी निवासी इंदर सिंह कीर के यहां मट्ठागांव निवासी प्रभु दायमा आया और उसने घर में मौजूद 19 वर्षीय आरती कीर पर ताबड़तोड़ गोली चलाई। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची माँ भी गोली बारी में घायल हो गई। घटना के समय घर पर बड़ी बेटी अंजली कीर व छोटा बेटा उदय कीर भी मौजूद थे। माँ बेटी की चीख पुकार सुन जब आसपास के लोग वहां एकत्रित हुए तब तक युवक मौके से फरार हो चुका था। तत्काल घायल अवस्था में आरती व उसकी माँ ललिता कीर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद ही आरती ने दम तोड़ दिया। वहीं माँ का उपचार समाचार लिखे जाने तक जारी था। पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है और जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवक ने गोली चलाने की घटना को क्यों अंजाम दिया। वहीं अपुष्ट सूत्र बताते है कि आरोपी युवक के खिलाफ पिछले कई महिनों से परेशान कर रहा था। वहीं पिता की माने तो युवक के परेशान करने की घटना को लेकर पुलिस में शिकायत भी की थी।

Author

Next Post

पुलिस हिरासत में पारदी युवक की मौत के बाद हंगामाविवाह की रस्मों के दौरान मंडप से उठाकर ले गई थी पुलिस मौत के बाद अस्पताल में महिलाओं ने किया आत्महत्या का प्रयास

Tue Jul 16 , 2024
Post Views: 443 गुना जिले के झागर चौकी क्षेत्र के छोटी कनारी निवासी पारदी युवक की पुलिस हिरासत में मौत के बाद जमकर हंगामा खड़ा हो गया। मृतक युवक देवा पारदी की मां ने रविवार देर रात जिला अस्पताल में पहले पेड़ से लटककर और बाद में आग लगाकर जान […]

You May Like

error: Content is protected !!