सुल्तानपुर परिषद में कार्यरत चोर उचक्के नशेड़ी कर्मचारी नगर परिषद की सामग्री करते चोरी अधिकारी चोरी के बदले महीने में काटते पगार से पैसेदेते चोरों को खुल्ला संरक्षण

राम चरण मैथिल

आवास भ्रष्टाचार विधुत उपकरण घोटाले जैसे सुर्खियों में रहने वाली नगर परिषद एक बार फिर बिलीचिंग पावडर चोरी होने के मामले में आई सुर्खियों में तीन वर्ष पूर्व में भी प्रधानमंत्री आवास योजना और विधुत उपकरण भ्रष्टाचार जैसे मामले में तीन कर्मचारियों को दोषी पाया गया था और सी एम ओ अरूण श्रीवास्तव को सस्पेंड किया गया था लेकिन तीन भ्रक्ताचार में लिप्त कर्मचारियों को वर्तमान सी एम ओ अशोक कैथल के द्वारा लीपा पोती कर बचा लिया गया इसी तरह का मामला फिर एक बार सामने आया है

वैसे तो नगर परिषद सुल्तानपुर किसी न किसी घोटाले भ्रष्टाचार अतिक्रमण जैसे मामले में सुर्खियों में रहती हैं अगर इस परिषद की उच्चस्तरीय जांच हो तो इस नगर परिषद में फर्जी बिलों से लेकर बड़े बड़े भ्रष्टाचार और घोटाले उजागर होगैं लेकिन ये सब जांच का विषय है हम आपको बताते हैं इस सुल्तानपुर नगर परिषद में छमता से अधिक डेलिवेजेस कर्मचारी है और इनकी पगार कहा से आती है और कोन करता है इसकी कोई जानकारी नहीं है वैसे तो शासन के नियम अनुसार डेलिवेज पर रखने का परिषद में ऐसा कोई नियम नही है लेकिन फिर भी जरूरत से अधिक कर्मचारी परिषद में भर रखे हैं तो साहब कर्मकांड तो होना ही है इस परिषद के कारनामे हैरान करने वाले हैं

जो एक बार फिर सरकारी बिलीचिंग पाउडर चोरी के मामले में सुर्खिया बटोर रही है कई वर्षो से पावडर पानी में डालकर नही किया पानी सप्लाई और और हो गया हजारों का पावडर चोरी नगर परिषद अधिकारी उल्लू की तरह चारों तरफ मुड़ी घुमाके देखते और फिर आंखे बंद कर लेते
नगर परिषद के कर्मचारियों ने 20 से 22 बोरी किया पानी में डालने का बिलीचिंग पावडर चोरी
सीएमओ ने नही की कोई कार्यवाही न करवाई एफ आई आर सी एम् ओ अशोक कैथल ने नही की अभी तक कोई कार्यवही नगर परिषद में पदस्थ चोर कर्मचारी कुछ कर्मचारी एक दूसरे को बचाने में लगे सीएमओ चोरी हुई सरकारी बिलिचिंग पावडर को अनदेखा कर खुद बचने के लिए पल्ला झाड़ रहे है वही सी एम ओ कहना जिन्होंने चोरी की हैं उनकी पगार से पैसे काटकर की जाएगी भर पाई। इससे स्पष्ट होता है सीएम ओ साहब का ही इन चोरों को संरक्षण अशोक कैथल की बेतुकी कार्यवाही जब के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इन चोरों कर्मचारियों के ऊपर एफ आई आर करवाना चाहिए था और तत्काल नोकरी से हटाना के बजाए पैसे काटने की बात कर रहे यानी चोरों से कह रहे पैसे भरो फिर चोरी करो इससे स्पष्ट होता है के ये चोरी करते रहेंगे और पगार में से पैसे कटवाते रहेंगे ऐसे हे नगर परिषद के सीएमओ अशोक कैथल वही आपको बता दे दो वर्ष पूर्व में भी नगर परिषद सफाई कर्मचारी को ओबेदुल्लागंज पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया था वही कर्मचारी आज भी नगर परिषद सुल्तानपुर में कार्यरत हे इस नगर परिषद में ऐसे चोर नोकरी कर रहे हे और अधिकारी कार्यवाही करने के बजाए उनको शरण दे रहे है
इस संबंध में जब मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी अशोक कैथल से जानकारी ली तो उनका कहना है हमने उन लोगो के नाम लिखकर फाइल बनाई थी और एफ आई आर करवाने के आदेश दिए थे लेकिन नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी मीणा ने मना कर दिया उनकी पेमेंट से हर महीने पैसे काट लेना लेकिन एफ आई आर नही करवाएं

धन्य हे ऐसी नगर परिषद और धन्य हे उसमे बैठे ऐसे अधिकारी

वीडियो देखें 👆क्या कहना है नगर परिषद अधिकारी अशोक कैथल का

Author

Next Post

भये प्रकट कृपाला दीन दयाला, अडानी हितकारी!

Mon Jul 15 , 2024
Post Views: 1,177 विष्णु नागर के दो व्यंग्य विष्णु नागर 1. भये प्रकट कृपाला दीन दयाला, अडानी हितकारी! उन्होंने सही कहा कि 2014 से पहले इस देश में कुछ नहीं था। न‌ सड़कें थीं, न पुल थे। न बिजली थी, न पानी था। न कारखाने थे, न फैक्ट्रियां थीं। न […]

You May Like

error: Content is protected !!