भोपाल थाना क्राइम ब्रांच के अपराध में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले, एक साल से चल रहे फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना क्राइम ब्रांच के अपराध में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले, एक साल से चल रहे फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

 आरोपी द्वारा की गई थी 60 लाख रूपये की धोखाधड़ी ।

 सरकारी नौकरी की आड़ में करता था लोगो से ठगी ।

 आरोपी के अन्य साथीगण पूर्व में भी हो चुके है गिरफ्तार ।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है ।

      उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री अखिल पटेल  एवं अतिपुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में फरार आरोपियों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

घटना का विवरण- आवेदक गनपत सिह पिता रघुनन्दन सिह उम्र- 30 साल निवासी एफ-2 बिजली नगर कालोनी गोविन्दपुरा भोपाल मध्य प्रदेश व्दारा अनावेदक प्रमोद मिश्रा ,अरूण मिश्रा एंव प्रकाश मिश्रा द्वारा शासकीय नौकरी लगवाने का झांसा देकर पैसे हडपने संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया गया कि था उक्त आरोपी द्वारा सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर मेरे साथ 30 लाख रूपये की धोखाधडी की है। जब मैंने इन लोगों से अपने दिये गये 30 लाख रूपये वापस मागे तो प्रमोद मिश्रा के व्दारा मुझे एक चेक नंबर 000011, दिनांक 09/12/2022 आईडीएफसी बैंक का दिया गया जो कि मैंने अपने बैंक में जमा किया तो वह चेक वांउस हो गया जिनेक विरूद्ध अप.क्र 126/23 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

जिसमे पूर्व में दो आरोपियों 01. प्रकाश मिश्रा पिता अरुण मिश्रा उम्र 30 साल निवासी रीवा मध्यप्रदेश 02. प्रमोद मिश्रा पिता अरुण मिश्रा उम्र 27 साल निवासी रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है ।

क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अपराध 126/23 प्रकरण का आरोपी अरूण मिश्रा माननीय न्यायालय के आस-पास- घूम रहा है जो कि न्यायालय में सिरेंडर करने की फिराक में जिसको जल्द से जल्द गिरफ्तार नही किया तो आरोपी न्यायालय में सिरेंडर कर देगा प्राप्त जानकारी को विरष्ठ अधिकारयों को अवगत करा कर मह स्टॉफ के आरोपी को न्यायलय के पास से गिरफ्तार किया व माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड गिरफ्तारी

01 अरुण मिश्रा पिता सच्चिदानंद मिश्रा उम्र 55 साल निवासी ग्राम सुरसाकला थाना रायपुरी करचुलियान जिला रीवा म.प्र सरकारी नौकरी ICJS में अप्राप्त वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी

02 प्रकाश मिश्रा पिता अरुण मिश्रा उम्र 30 साल निवासी रीवा मध्यप्रदेश सरकारी नौकरी ICJS में अप्राप्त पूर्व में गिरफ्तार आरोपी

3- प्रमोद मिश्रा पिता अरुण मिश्रा उम्र 27 साल  निवासी रीवा मध्य प्रदेश  सरकारी  नौकरी   ICJS में अप्राप्त   पूर्व में गिरफ्तार आरोपी

सराहनीयभूमिका – थाना प्रभारी अशोक कुमार मरावी, उनि राजकिशोर मिश्रा ,सउनि अनिल कुमार तिवारी, सउनि अनिल तिवारी, आर शिवप्रताप,मआर.संध्या शर्मा

Author

Next Post

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को बुरहानपुर में राजस्थान भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया।

Wed May 8 , 2024
Post Views: 574 – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को बुरहानपुर में राजस्थान भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज माने, पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, सुश्री मंजू दादू, […]

You May Like

error: Content is protected !!