7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे बेहद शानदार हैं 👇▪️INDIA गठबंधन 13 में से 10 सीटें जीता है▪️BJP वाले 13 जगह लड़े और उसमें से 11 जगह हारे
▪️यह देश सिरे से BJP को नकार रहा है
▪️नरेंद्र मोदी को स्पष्ट तौर से देश की जनता ने मेसेज दिया है – यह देश हिंसा नफ़रत नहीं चाहता, यह मोहब्बत अमन और प्रगति चाहता है
▪️देश ने स्पष्ट तौर से यह भी कहा है कि हमारे मुद्दों पर बात करनी होगी, मणिपुर के घावों पर मरहम लगाना होगा, बेरोज़गारी और महंगाई से छुटकारा दिलाना होगा, NEET पर चर्चा करनी होगी
▪️एक मेसेज प्रभु ने भी दिया है – धर्म आस्था का विषय है, वैमनस्य फैला कर गंदी राजनीति करने का नहीं
▪️श्री राम के अयोध्या और उनसे जुड़े सीतापुर, बस्ती, चित्रकूट, प्रयागराज, सुल्तानपुर, नासिक, कोप्पल, रामटेक, रामेश्वरम के बाद अब BJP बद्रीनाथ भी हार गई
▪️कुछ मूर्ख जो उत्तराखण्ड के मंगलौर की जीत पर कहते हैं वहाँ मुस्लिम हैं, बद्रीनाथ में तो 98% हिंदू हैं – वहाँ क्या कहेंगे?
▪️मंगलौर चुनाव के दिन वहां मुस्लिम मतदाताओं को रोका गया, जबरन वोट नहीं करने दिया गया – खून बहाया गया – नतीजा आपके सामने है – BJP हार गई
▪️हिमाचल में सरकार गिराने के कुत्सित प्रयास विफल हुए, जिन 3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफ़ा करा के चुनाव हुए थे उनमें से दो कांग्रेस ने जीत लीं
▪️मेरे देश के लोग जाग चुके हैं — हिंदू मुसलमान सब जाग चुके हैं — अहंकार में चूर नरेंद्र मोदी और उनकी नापाक राजनीति को मेरा देश मोहब्बत से ख़ारिज कर रहा है