सुरक्षा गार्ड तथा सुपरवाईजर के चयन हेतु जनपद स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं भर्ती शिविर

सुरक्षा गार्ड तथा सुपरवाईजर के चयन हेतु जनपद स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं भर्ती शिविर

रायसेन, 11 जुलाई 2024
जिले में जनपद पंचायत स्तर पर भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 एवं जिला पंचायत और मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा सुरक्षा गार्ड और सुपरवाईजर पद पर चयन हेतु भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को उदयपुरा जनपद पंचायत में भर्ती शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 25 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से संस्था द्वारा मापदण्ड के आधार पर 09 युवाओं का चयन किया गया।


जनपद पंचायत बाड़ी में 12 जुलाई को, जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज में 15 जुलाई को और जनपद पंचायत सांची में 16 जुलाई को यह भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर संबंधित जनपद पंचायत प्रांगण में निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इन सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर भर्ती शिविरों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 21 से 36 वर्ष की आयु के न्यूनतम 10वीं पास बेरोजगार युवा शामिल हो सकते हैं। आवेदक की ऊंचाई 168 सेमी, वनज न्यूनतम 55 किलो होना चाहिए। शिविर में दसवीं की अंकसूची, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लाना होगा। चयनित होने पर संस्था द्वारा निर्धारित पंजीयन शुल्क 350 रू एवं चयनित युवक का प्रशिक्षण व्यय 10000 रू का भुगतान युवक को प्रशिक्षण केन्द्र नीमच में स्वयं करना होगा। अधिक जानकारी वेबसाईट www.ssciindia.com और मोबाइल नम्बर-6261092834 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Author

Next Post

25 जून संविधान हत्या दिवस घोषित, केंद्र सरकार का ऐलान 1975 में इसी दिन लगा था आपातकाल नोटिफिकेशन जारी

Fri Jul 12 , 2024
Post Views: 346 पूर्व भाजपा राज्यसभा सांसद कार्यालय करेली (मध्यप्रदेश) 25 जून संविधान हत्या दिवस घोषित, केंद्र सरकार का ऐलान 1975 में इसी दिन लगा था आपातकाल नोटिफिकेशन जारी लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित करने पर आभार- कैलाश सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी संघ […]

You May Like

error: Content is protected !!