दिनांक 11.07.2024
औबेदुल्लागंज पुलिस द्वारा क्षेत्र के 15 मेधावी छात्र/छात्रों एवं उनके परिजनों ट्राफी वितरण कर प्रोत्साहित किया




औबेदुल्लागंज-
पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन 2023 की अनुशंसाओं के पालन में पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन श्री विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे एवं एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्रीमती शीला सुराणा के मार्गदर्शन में मेधावी छात्र/छात्रों एवं उनके परिजनों सम्मानित करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुये । उक्त निर्देश पालन में दिनांक 11/7/24 के 11/00 बजे थाना औबेदुल्लागंज परिषर में श्रीमान एसडीओपी महोदय एवं थाना प्रभारी महोदय , थाना स्टाफ नगर के गणमान्य एवम मीडिया कर्मी, थाना परिषर मे कक्षा 10वी एवं 12 वी तथा खेल कूद के क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओ को उनके परिवार के साथ आज थाना परिसर में बुलाकर संवैधानिक महत्व जैसे स्वक्षता मिशन, भारतीय झंडे की गरिमा, पुलिस की कार्य प्रणाली एवं 01 जुलाई 2024 से लागू कानून के बारे में एसडीओपी श्रीमती शीला सुराणा द्वारा व्याख्यान दिया गया | व्याख्यान उपरांत सभी 15 मेधावी छात्र छात्रों एवं उनके परिजनों को ट्रॉफी देखकर प्रोत्साहित कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकार बंधु एक गणमान्य नागरिक करीब 35- 40 उपस्थित रहे |
उपरोक्त पत्र के निर्देशों के पालन में थाना में माल खाना , रिकार्ड कक्ष, थाना परिषर में साफ सफाई, व अभिलेखों के रख रखाव, शस्त्रो को मालखाना से निकालकर सफाई कर व्यवस्थित किया गया थाना अभिलेख व्यवस्थित कर साफ सुतरे कपड़ो मे बांधकर रखा गया थाना परिषर में साफ सफाई हेतु थाना स्टाफ व्दारा श्रमदान कर साफ सफाई की गई |