
यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी 25 यात्री घायल,
तीन यात्रियों के हाथ पैर धड़ से अलग हुए




घटना से मची चीख पुकार आठ गंभीर को किया भोपाल रेफर

रायसेन जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है बड़ी खबर आ रही है गोहरगंज 34 मील से जहां
भोपाल जबलपुर हाईवे 34 मील के पास प्रशंसा ट्रैवल्स की बस बेकाबू होकर पलट गई इस घटना में 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए जिनमें से आठ गंभीर है, तीन यात्रियों के धड़ से हाथ और पैर अलग हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को औबेदुल्लागंज अस्पताल पहुंचाया गया यह से आठ गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है, घटना रायसेन जिले के गोहरगंज थाना क्षेत्र की है, बस भोपाल से बनखेड़ी जा रही थी बस में करीब 40 यात्री सवार थे। सूचना मिलने पर गोहरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बता जा रहा है बस की रफ्तार काफी तेज थी। घटना की जानकारी लगते ही काफी तादाद में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचने में मदद की।


