Post Views: 488

तहसील सुल्तानपुर के अंतर्गत शंकर वेयरहाउस में शासन द्वारा मूंग तुलाई शुरू

नगर सुल्तानपुर वार्ड नंबर 14 तहसील के सामने
शासन द्वारा मूंग खरीदी केंद्र डा. शंकर सिंह रघुवंशी वेयरहाउस सुल्तानपुर में संस्था चंपानेर द्वारा काटो मशीनों की पूजन कर कार्य प्रारभ किया जिसमे वेयरहाउस मालिक थाना प्रभारी महोदय वेयरहाउस कॉर्पोरेशन शाखा प्रबंधक और संस्था चंपानेर के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्य प्रारंभ किया गया
