➡️अब तक के खास समाचार ➡️

➡सीतापुर – बस और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर, टक्कर में भतीजे की मौत, महिला गंभीर घायल, घटना के बाद बस चालक बस लेकर फरार, मृतक युवक रामाभारी का निवासी बताया जा रहा

➡सीतापुर – दीवार गिरने से बच्चों के घायल होने का मामला , भट्ठा स्वामी महेंद्र अग्रवाल के भट्टे की थी दीवार, SDM की फटकार के बाद गिराई गई दीवार, पोकलैंड मशीन से पीछे कराई गई भट्ठा की मिट्टी, गांव में तीसरे दिन चला सफाई अभियान, अब तक सरकारी जमीन के कब्जे की पैमाइश नहीं, लापरवाही के चलते नाला भी नहीं हुआ साफ, महोली नगर के भिरिया फार्म गाँव का मामला.

➡कानपुर देहात – बाइक पंचर के रुपये मांगना युवक को पड़ा भारी, रुपए मांगने पर दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, 6 दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, पिटाई से युवक के सिर में आई गंभीर चोटें, दबंगों के खिलाफ़ घायल युवक ने दी तहरीर, सिकन्दरा क्षेत्र के कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास की घटना

➡झांसी – पोस्टमार्टम हाउस में शव को कुत्ते द्वारा खाने का मामला, वीडियो बनाने वाला युवक आया सामने, पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने युवक का मोबाइल छीना, कार को चौकी ले गई, पुलिस मुझे परेशान कर रही- पीड़ित युवक, वीडियो में दिख रहा बॉक्स खाली है- सीएमओ, बॉक्स के आसपास कुत्ता दिखाई दे रहे हैं-सीएमओ.

➡रायबरेली- सांसद राहुल गांधी का एक दिवसीय रायबरेली दौरा कल , 9:30 बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे राहुल गांधी, सड़क मार्ग से अपने सांसद आवास भुएमऊ की ओर जाएंगे, शहीद अंशुमन सिंह के परिवार से राहुल गांधी करेंगे मुलाकात, मुलाकात के बाद कार्यकर्ताओं के साथ समय करेंगे व्यतीत, 12 बजे रायबरेली के कलेक्टर परिसर भी जाएंगे राहुल गांधी, उच्चाधिकारियों के साथ बैठक, विकास कार्यों का लेंगे जायजा, 5 बजे रायबरेली से फुरसतगंज हवाई अड्डे की ओर होंगे रवाना

➡गोरखपुर – फर्जी महिला दारोगा को किया गया गिरफ्तार, रेखा तिवारी नाम की फर्जी महिला दारोगा अरेस्ट, महिला को गुलहरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला वर्दी पहन लोगों पर धौस जमा रही थी, चौकी पर दारोगा बता पैसा ले पैरवी करती थी, लोगों की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, पिपराइच क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास से पकड़ा

➡कुशीनगर – सूरज उर्फ अनीश अंसारी ने हिंदू लड़की से की चौथी शादी, पहले भी तीन मुस्लिम महिलाओं से कर चुका है शादी, शादी के बाद हिंदू महिला के साथ बस्ती में रहता था, सूरज अंसारी अचानक बस्ती छोड़ कर हो गया फरार, सूरज अंसारी के घर पहुंची हिंदू महिला, सूरज ने दी धमकी , इस्लाम कबूल करने के बाद ही साथ रहने की दी धमकी, पीड़िता ने हाटा थाने में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने आरोपी सूरज अंसारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, हाटा कोतवाली क्षेत्र के डुमरी मलाव का निवासी सूरज अंसारी.

➡वाराणसी – सपा सांसद सनातन पांडेय पहुंचे वाराणसी, सनातन पांडे ने बाबा भोले को दी क्लीन चिट, हाथरस हादसे में बाबा भोले को क्लीन चिट दी, प्रशासन,आयोजकों की गलती से हादसा-सनातन, यूपी उपचुनाव में बीजेपी का सफाया होगा-सनातन, यूपी उपचुनाव में दसों सीटें जीतेंगे- सनातन.

➡वाराणसी- बीजेपी राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा वाराणसी पहुंचे, मौलाना तौकीर रजा को अच्छे अस्पताल की जरूरत, मानसिक इलाज कराने के लिए अस्पताल की ज़रूरत, ⁠तौकीर रजा ने RSS के बारे में अनर्गल प्रलाप किया, शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस विरोध पर भी बोले- दिनेश, सरकार, शिक्षक एक अच्छा रास्ता निकलेगा- दिनेश, शिक्षक की संतुष्टि बहुत बड़ी चीज है- दिनेश शर्मा.

➡मेरठ- अवैध मसाज पार्लर पर पुलिस ने की छापेमारी, मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का आरोप, लड़के,लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले, यूनीसेक्स सैलून की आड़ में मसाज पार्लर चल रहा, रिहायशी पॉश इलाके में चलरहा था मसाज पार्लर, छापेमारी के बाद क्षेत्रवासियों का मौके पर हंगामा, मोहनपुरा में गैलेक्सी यूनीसेक्स सैलून का मामला.

➡बुलंदशहर- सिकंदराबाद पालिका की टीम का हुआ विरोध, अतिक्रमण हटाने गई थी सिकंदराबाद पालिका टीम, पुलिस की मौजूदगी में दबंग ने अधिकारी को हड़काया, दबंग ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को हड़काया, दबंग की पुलिसकर्मियों से भी हुई नोंकझोंक, ईओ से दबंग ने कहा नौकरी करना सिखा दूंगा, रैंप हटाने के लिए गई थी पालिका की टीम, सिकंदराबाद के पुराने जीटी रोड के पास का मामला.

➡सिद्धार्थनगर – बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई, बाइक सवार दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत, एक युवक की मौक़े पर हुई दर्दनाक मौत, दूसरे की हॉस्पिटल ले जाने के दौरान मौत, दोनों बाइक सवार एक ही गांव के थे निवासी, लोटन क्षेत्र के लोटन, सोहांस मार्ग के पास की घटना..

➡बरेली – अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने पिआरवी को मारी टक्कर, पिआरवी सवार 2 पुलिसकर्मी हुए गम्भीर रूप से घायल, दोनों पुलिसकर्मियों को निजी असपताल में कराया भर्ती, घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार हुए फरार, बारादरी क्षेत्र के मालियों की पुलिया के पास की घटना

➡उन्नाव- रोड क्रॉस कर रहे व्यक्ति को डंपर ने रौंदा, व्यक्ति को 50 मीटर तक घसीटा ले गया डंपर, व्यक्ति की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, घर के सामने हुई घटना से परिजनों में आक्रोश, परिजनों ने हंगामा कर किया रोड जाम, परिजनों को समझाने में जुटा पुलिस प्रशासन, बिहार थाना क्षेत्र के बैजुआमाऊ गांव का मामला.

➡उन्नाव- गोलीकांड में पुलिस ने की करवाई, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल पर गिरी गाज, दिलीप कुमार, राजेश यादव किए गया निलंबित, आरोपी ने महिला की गोली मारकर की थी हत्या, महिला की हत्या के बाद आरोपी ने की थी आत्महत्या, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने मामले में की कार्रवाई, थाना फतेहपुर 84 के एक गांव का है मामला.

➡गोंडा – घाघरा नदी का बढ़ना लगातार जारी, घंटे दर घंटे जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी, खतरे के निशान से 7 सेंटीमीटर ऊपर घाघरा. जलस्तर बढ़ोतरी से कटान ने पकड़ी रफ्तार , घाघरा के मुहाने पर ऐली का बिहारीपुर गांव, ऐली माझा के 2 पक्के घर काटन की जद में, नीव तक पहुंचा पानी लोग तोड़ने लगे मकान, खुद के बनाए आशियाने पर चला रहे हथौड़ा, बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई लोगों की बेचैनी.

➡आगरा – 10,000 का इनामी बदमाश राजू चाहर गिरफ्तार, सर्विलांस और थाना मलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहरण के बाद हत्या के मामले में फरार था अभियुक्त, मुखबिरी के शक में सुशील की अपहरण के बाद की थी हत्या, गिरफ्तार अभियुक्त पर कार्रवाई कर पुलिस ने भेजा जेल, थाना मलपुरा क्षेत्र का मामला.

➡आगरा – किसान से नहीं हुई लूट, टप्पेबाजी की थी घटना, किसान ने खुद अपने हाथ से दिए 40 हजार रूपए, 10 हजार के लालच में टप्पेबाजी का हुआ शिकार, घर पहुंच कर किसान ने खोला थैला,कागज निकला, CCTV के बाद खुलासा,फर्जी निकली लूट की सूचना, थाना एत्मादपुर पीएनबी बैंक के बाहर का मामला

➡सहारनपुर – बच्चे के सिर के ऊपर चढ़ा ट्रैक्टर का पहिया, चार साल के मासूम बच्चे की हालत गंभीर, गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल भेजा, फतेहपुर के गांव दतौली मुगल का मामला

➡सोनभद्र – बाइक, पिकअप में आमने-सामने हुई भिड़ंत, बाइक सवार पिता की मौत, बेटा गंभीर घायल, स्थानीय लोगों ने घायल को पहुंचाया CHC दुद्धी, घायल बेटे को डॉक्टर ने किया जिला अस्पताल रेफर, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के शीशटोला इलाके की घटना

➡सुल्तानपुर – अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल, इलाज के लिए भेजा अस्पताल, नगर कोतवाली के KNIT गेट के पास की घटना

➡️ उच्चतम न्यायालय ने माना लीक हुई है NEET की परीक्षा, कहा- यदि शुचिता नष्ट हुई है तो देना होगा दोबारा परीक्षा का आदेश

➡️फ्रांस संसदीय चुनाव: फ्रांसीसी मतदाताओं ने वामपंथी गठबंधन को दिलाई जीत, ले पेन और मैक्रॉन को झटका

➡️रूस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मॉस्को में हुआ शानदार स्वागत ,एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

➡️बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मृत, 8 दिन में 42 लोगों की मृत

➡️ प्रधानमंत्री मोदी का मॉस्को में भारतीयों ने किया शानदार स्वागत: रूसी नन्हीं बच्ची का भारतीय वेशभूषा में भांगड़ा ने सबका मन मोहा

➡️संदेशखाली केस-CBI जांच के खिलाफ ममता सरकार की याचिका निरस्त: उच्चतम न्यायालय बोला- बंगाल सरकार ने महीनों तक कोई कार्यवाही नहीं की

➡️कांग्रेस नेता जयराम रमेश को न्यायालय से नोटिस:कहा था- अमित शाह 150 जिलाधिकारियों को फोन कर डरा रहे, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ने दायर किया वाद

➡️घर की अलमारी में आतंकियों का बंकर, देखें VIDEO:सुरक्षाबलों ने ढूंढ निकाला; कुलगाम में मारे गए 4 आतंकी यहीं छिपते थे

➡️ उच्चतम न्यायालय का निर्देश- सरकार पीरियड लीव पर नीति बनाए:कहा- हमने निर्णय लिया तो कंपनियां महिलाओं को नौकरी देने से बचेंगीं

➡️भारी बारिश के कारण मुंबई सहित कई स्थानों पर स्कूल-कॉलेज बंद, घर से बाहर ना निकलने की सलाह

➡️ बिहार में कोसी-गंगा समेत ये 8 नदियां उफान पर, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का अलर्ट जारी…

➡️राहुल की उत्तर-पूर्व की यात्रा, असम के मंत्री ने इसे ‘फर्जी एजेंडा’ बता मीडिया को किया आगाह

➡️​​​​​​​​सेना को मिलेंगे अग्निवीर टेक, सांइस (पीसीएम) वाले युवाओं को अवसर

➡️ओडिशा: पुरी रथ यात्रा के समय भगदड़ जैसे स्थिति; दम घुटने से एक की मृत, कई अन्य घायल

➡️देश में बढ़ती बेरोजगारी का मुख्य कारण शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की उपेक्षा है: अमर्त्य सेन

➡️खडगे-राहुल ने आतंकी हमले में जवानों के बलिदान पर जताया शोक

➡️पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन पर तिरंगा लेकर भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे पीवी संधू-शरथ कमल, शेफ डी मिशन बनें गगन नारंग

➡️अमेरिका में तूफान बेरिल ने मचाई तबाही, टेक्सास में 3 लोगों की मृत, एक हजार से अधिक उड़ानें निरस्त*

Author

Next Post

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दुबे ने नागरिकों की समस्याओं का किया निराकरण

Tue Jul 9 , 2024
Post Views: 315 जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दुबे ने नागरिकों की समस्याओं का किया निराकरण रायसेन, 09 जुलाई 2024प्रति मंगलवार की भांति कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा नागरिकों की समस्याओं, आवेदनों की सुनवाई करते हुए निराकरण किया गया। कुछ प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को […]

You May Like

error: Content is protected !!