टीएल बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

रायसेन, 08 जुलाई 2024
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले शासकीय पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री दुबे ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा उनके निराकरण की समीक्षा के दौरान डी और सी ग्रेड में शामिल विभागों के अधिकारियों को आागमी सात दिवस में लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन में शिकायत प्राप्त होते ही निराकरण की कार्यवाही की जाए। कोई भी शिकायत अधिक समय तक लंबित ना रहे। उन्होंने जिले में चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वायुदूत एप पर पंजीयन कर पौधरोपण की फोटो भी अपलोड किया जाना है। नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से इसकी जानकारी दी जाए तथा उन्हें पौधरोपण हेतु प्रेरित भी किया जाए। रोपित किए जा रहे पौधों की देखभाल और सुरक्षा भी जरूरी है, जिससे वह वृक्ष का आकार ले सकें। उन्होंने जिले में खरीफ फसलों की बोनी की स्थिति तथा खाद की आपूर्ति तथा वितरण की भी जानकारी ली। बैठक में पीएचई, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Author

Next Post

सुरक्षा सैनिक भर्ती कैंप आयोजित

Mon Jul 8 , 2024
Post Views: 506 सुरक्षा सैनिक भर्ती कैंप आयोजित रायसेन, 08 जुलाई 2024भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एव जिला प्रशासन एवं म.प्र. राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं […]

You May Like

error: Content is protected !!