तीन पीढ़ी के सदस्यों ने एक साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर किया मतदान
लोकतंत्र के महापर्व में वृद्ध मतदाता भी सजग प्रहरी की भूमिका निभाने में पीछे नहीं रहे। वृद्ध मतदाताओं ने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया तथा लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी निभाई। रायसेन के वार्ड नम्बर-15 निवासी श्री संतोष पाण्डे उम्र 45 वर्ष अपनी मॉ 70 वर्षीय श्रीमती रामवति पाण्डे, पत्नि श्रीमती मीना पाण्डे उम्र 43 वर्ष, पुत्री और फर्स्ट टाईम वोटर 19 वर्षीय आकृति पाण्डे, भतीजी फर्स्ट टाईम वोटर 19 वर्षीय प्रांजली पाण्डे तथा भतीजे रचित पाण्डे के साथ अपने मतदान केन्द्र क्रमांक-153 शासकीय स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय पूर्वी भाग पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं तथा वृद्ध मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर तथा सहायक की व्यवस्था की गई है, जिससे कि वह सहज रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। इसके अतिरिक्त वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को पंक्ति से हटकर सीधे मतदान करने की सुविधा दी गई।
