जिले में अब तक 185.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्जबीते 24 घंटे में हुई 27 मिलीमीटर औसत वर्षा

जिले में अब तक 185.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
बीते 24 घंटे में हुई 27 मिलीमीटर औसत वर्षा

रायसेन, 08 जुलाई 2024
जिले में 01 जून 2024 से 08 जुलाई 2024 तक 185.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 72.2 मिलीमीटर कम है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1197.1 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून 2024 से 08 जुलाई 2024 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 257.8 मिलीमीटर, गैरतगंज में 93.5, बेगमगंज में 230.3, सिलवानी में 242.2, गौहरगंज में 144.4, बरेली में 238.6, उदयपुरा में 180.4, बाड़ी में 227, सुल्तानपुर में 107.7 तथा वर्षामापी केन्द्र देवरी में 133.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

बीते 24 घंटे में 27 मिलीमीटर औसत वर्षा

जिले में बीते 24 घंटे में 08 जुलाई 2024 को प्रातः 08 बजे तक 27 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 21 मिलीमीटर, गैरतगंज में 18, बेगमगंज में 1.4, सिलवानी में 34.4, गौहरगंज में 8.2, बरेली में 102.6, उदयपुरा में 40, बाड़ी में 31, सुल्तानपुर में 09 तथा वर्षामापी केन्द्र देवरी में 4.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Author

Next Post

कलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

Mon Jul 8 , 2024
Post Views: 245 कलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न रायसेन, 08 जुलाई 2024जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नागरिकों को […]

You May Like

error: Content is protected !!