



पेशनर एसोशेशियन शाखा सुल्तानपुर की बैठक सम्पन्न
रायसेन जिले के नगर सुल्तानपुर में पेंशनर एसोसेशियन की बैठक सम्पन्न हुई बैठक श्री चरणलाल विश्वकर्मा जी की अध्यक्षया में समय 12, बजे पेंशनर कार्यलय में संपन्न हुई बैठक में अध्यक्ष महोदय की और से एवं पेंशनर शाखा की और से साथी दो सेवा निर्मित नगर परिषद के श्री अयोध्या प्रसाद श्रीवास्तव एवं शब्बीर खान साहब हार फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया एवं पेंशनर यूनियन के कर्मचारियों द्वारा यूनियन की सदस्यता ग्रहण कराई गई बैठक में सभी उपस्थित पेंशनर द्वारा दोनो का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित स्वागत किया गया
बैठक में
सचिव श्री राजीव श्रीवास्तव ने अपने विचार विमर्श किए
श्री फकीर चंद राजपूत द्वारा पेशनरो को संगठित किए जाने के उपलक्ष में अपने विचारो से उनको अवगत कराया वही पी एन शर्मा द्वारा संगठन की गति विधियों पर अपने विचार व्यक्त कर जानकारी दी गई साथ ही संघ रचनात्मक कार्य करते रहे समाज में चेतना जागरूक कार्य कर्मो में सहभागिता बनाए रखना हैं अध्यक्ष महोदय द्वारा साथियों को आग्रह कर गति प्रदान करने का सुझाव दिया गया
श्री राजीव श्रीवास्तव
श्री चरण लाल विश्वकर्मा
श्री फकीर चंद राजपूत
श्री संत रामदास लेखवानी
श्री अब्दुल्ला ख़ान साहब
श्री हर चंद उदासी
श्री राकेश शर्मा
श्री हल्के सिंह धाकड़
श्री चंदन सिंह
श्री घनश्याम विषकर्म
श्री ए,पी श्रीवास्तव
श्री शब्बीर हसन
श्री प्रेम शर्मा
बैठक में समस्त पेंशनर उपस्थित रहे