पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए करें अधिक से अधिक पौधरोपण- विधायक डॉ चौधरी रायसेन में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘अभियान

पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए करें अधिक से अधिक पौधरोपण- विधायक डॉ चौधरी
रायसेन में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न

नईम ख़ान संपादक

रायसेन, 06 जुलाई 2024
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान की शुरुआत की थी। आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भोपाल में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण किया गया है। पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित इस अभियान में सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है। सभी नागरिक अधिक से अधिक पौधे लगाएं तथा उनकी देखभाल और सुरक्षा भी करें। यह विचार विधायक डॉ चौधरी ने रायसेन स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई पार्क में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन महती आवश्यकता है। तापमान में हो रही वृद्धि को कम करने तथा भू-जल स्तर को ऊपर लाने अधिक से अधिक पौधरोपण जरूरी है। यही पौधे बड़े होकर वृक्ष का आकर लेंगे तथा वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के साथ ही प्रदूषण नियंत्रण में भी योगदान देंगे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत सम्पूर्ण जिले में आयोजित किए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। उन्होंने सभी से ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ अभियान में सहभागिता कर पौधरोपण करने की अपील करते हुए कहा कि सभी वायुदूत एप पर रजिस्ट्रेशन भी करें तथा पौधरोपण कर उसकी फोटो एप पर अपलोड करें।

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नागरिकों ने पौधरोपण कर देखभाल का लिया संकल्प

रायसेन स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई पार्क में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, श्री राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा पौधरोपण किया गया। इसके उपरांत विधायक डॉ चौधरी द्वारा सभी को रोपित किए गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया, जिससे कि पौधे वृक्ष का आकार ले सकें। कार्यक्रम में एसडीएम श्री मुकेश सिंह,  सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सीएमओ सुश्री सुरेखा जाटव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

नगरपरिषद बरेली के तत्वावधान में अभियान के तहत पौध रोपण –नगरपरिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी, उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत, सीएमओ रामकुमार वर्मा,समस्त पार्षदगण, पत्रकार,एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा मुख्य मार्ग के डिवाइडर पर फल एवं छायादार वृक्ष लगाए गए।

संवाददाता यशवंत सराठे

https://youtu.be/3MpYhnMYRj0?si=OaWdHXQA8dmssFqJ

Author

Next Post

अब तक के खास समाचार ➡️

Sat Jul 6 , 2024
Post Views: 346 ➡️अब तक के खास समाचार ➡️ ➡️तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या, आवास के बाहर 6 हमलावरों ने कुल्हाड़ी से काट डाला ➡️भारतीय सेना को मिलीं 35 हजार एके-203 राइफलें, उत्तर प्रदेश के अमेठी में हुआ है निर्माण ➡️’मुआवजे और बीमा में अंतर होता है, अग्निवीर […]

You May Like

error: Content is protected !!