फिलीपीन्स और श्रीलंका के डेलीगेशन ने दीवानगंज और ढकना-चपना में देखी मतदान प्रक्रिया

फिलीपीन्स और श्रीलंका के डेलीगेशन ने दीवानगंज और ढकना-चपना में देखी मतदान प्रक्रिया

रायसेन, 07 मई 2024
भारतीय लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की प्रक्रिया का अवलोकन करने मध्यप्रदेश आए फिलीपीन्स और श्रीलंका के डेलीगेशन ने विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्ग्त रायसेन जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र 18 तथा 19 दीवानगंज और ग्राम ढकना-चपना में मतदान केन्द्र क्रमांक-56 का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। डेलीगेशन के सदस्यों का मतदान केन्द्रों पर तिलक लगाकर तथा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा फिलीपीन्स और श्रीलंका के डेलीगेशन को मतदान प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। फिलीपीन्स के श्कमीशन ऑन इलेक्शन्सश् की एसोसिएट कमिश्नर सुश्री सोकोर्रो बी. इंटिंग के नेतृत्व में 3 सदस्यीय डेलीगेशन में डायरेक्टर सुश्री सेलिया बी. रोमेरो एवं एग्जीक्युटिव असिस्टेंट सुश्री लेसली एन सी. कॉनक्विला शामिल रहीं। इसी तरह श्रीलंका के श्प्रेसीडेंशियल कमीशन ऑफ इन्क्वायरी टू मेक रिकमंडेशन्स फॉर इलेक्शन लॉ रिफार्म्सश् के चेयरमैन जस्टिस वीवेज प्रियसथ गेरार्ड डेप के नेतृत्व में 8 सदस्यीय डेलीगेशन में कमीशन मेम्बर श्री सुंथारम अरूमैनायाहम, कमीशन मेम्बर श्री अलीसंदारालेज सेनानायके, कमीशन मेंबर श्री अहमद लेब्बे मोहम्मद सलीम, कमीशन मेंबर सुश्री निमालका फर्नान्डो, कमीशन मेंबर श्री विथारानागे दीपानी सामंथा रॉडरिगो, कमीशन मेंबर श्री एलन करमाइकल वेरे तंबिनायागम डेविड सहित कमीशन सेकेट्री श्री माधवा देवासुरेन्द्र शामिल रहे। भ्रमण के दौरान एसडीएम श्री पीसी शाक्या, सांची जनपद सीईओ श्रीमती बंदू सूर्यवंशी तथा नायब तहसीलदार श्रीमती नियती साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Author

Next Post

विदिशा लोकसभा में शामिल भोजपुर, सांची तथा सिलवानी विधानसभा में 73.39 प्रतिषत मतदाताओं

Tue May 7 , 2024
Post Views: 412 लोकसभा आम निर्वाचन-2024विदिशा लोकसभा में शामिल भोजपुर, सांची तथा सिलवानी विधानसभा में 73.39 प्रतिषत मतदाताओं ने किया मतदान77.06 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 69.43 प्रतिशत महिला मतदाता और 47.62 प्रतिशत थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने किया मतदान रायसेन, 07 मई 2024लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र […]

You May Like

error: Content is protected !!