मतदान केन्द्र पहुंचकर तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान
रायसेन, 7 मई 2024
विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र सांची, सिलवानी तथा भोजपुर में मतदान केन्द्रों पर मतदान जारी है। युवाओं के साथ ही दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता भी लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पीछे नहीं है। रायसेन के नगर के वार्ड नम्बर-04 निवासी शतायु मतदाता श्रीमती सूरज बाई ने अपनी बहू तथा पोते श्री राकेश नामदेव उम्र 37 वर्ष के साथ अपने मतदान केन्द्र क्रमांक-123 शास.एकीकृत हाईस्कूल भवन कलेक्ट्रेट कालोनी वार्ड नम्बर-4 रायसेन पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं तथा वृद्ध मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर तथा सहायक की व्यवस्था की गई है, जिससे कि वह सहज रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
