
दिल्ली। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और विकसित अधोसंरचना को देखते हुए मध्य प्रदेश में दिल्ली की तरह एयर कार्गो हब बनने की पूरी संभावना है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश भारत के दिल के रूप में मध्य में स्थित है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में रेलवे, मेट्रो और एक्सप्रेसवे का घना जाल बिछाया जा चुका है। अब प्रदेश में हवाई यातायात और कार्गो की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश में सातों एयरपोर्ट में कार्गो की संभावना है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिल्ली में आयोजित एयर कार्गो फोरम इंडिया के वार्षिक कॉन्क्लेव 2024 को संबोधित करते हुए कही।