राहुल गांधी ने स्पीकर को पत्र लिखकर उनके भाषण के हिस्से हटाए जाने पर आपत्ति दर्ज की है।

हमारे नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर परिचर्चा में कल सदन में जो वक़्तव्य दिया, उसके कुछ हिस्सों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया।श्री राहुल गांधी ने स्पीकर को पत्र लिखकर उनके भाषण के हिस्से हटाए जाने पर आपत्ति दर्ज की है।
अपने लंबे संसदीय अनुभव के आधार पर मैं भी लोक सभा अध्यक्ष से अनुरोध करता हूँ कि नेता प्रतिपक्ष के वक़्तव्य के हिस्से इस तरह से हटाना संसदीय मर्यादाओं के अनुरूप नहीं है। सदन के नेता के पास पर चर्चा के अंत में अपनी बात रखने का पूरा मौक़ा होगा। सत्ता पक्ष के सांसद भी श्री राहुल गांधी की बातों का जवाब दे सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष के भाषण के हिस्से हटा देना ना सिर्फ़ अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सीधा हमला है, बल्कि भारत के लोकतंत्र को मूक बना देने की कोशिश भी है।

Author

Next Post

अब आईपीसी की धाराओं की जगह, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) होगी लागू

Tue Jul 2 , 2024
Post Views: 341 अब आईपीसी की धाराओं की जगह, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) होगी लागू @302 (हत्या) की जगह होगी_103 @307 (हत्या का प्रयास)_109 @323 (मारपीट) 115 @354(छेड़छाड़) की जगह_74 @354ए (शारीरिक संपर्क और आगे बढ़ना)_76 @354बी (शारीरिक संस्पर्श और अश्लीलता_75 @354सी (ताक-झांक करना)_77 @354डी (पीछा करना)_78 @363 (नाबालिग का […]

You May Like

error: Content is protected !!