इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से आई-फोन कम कीमत पर बेचने के नाम पर संगठित गिरोह के सरगना को फर्जी सिमकार्ड उपलब्ध कराने बाले दो आरोपीगण को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने टीकमगढ से गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।

भोपाल

इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से आई-फोन कम कीमत पर बेचने के नाम पर संगठित गिरोह के सरगना को फर्जी सिमकार्ड उपलब्ध कराने बाले दो आरोपीगण को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने टीकमगढ से गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।

• आरोपीगण फर्जी सिमो को सायबर अपराधियो को करा रहे थे उपलब्ध।

• आरोपीगण व्दारा फर्जी सिम कार्ड तैयार करने के लिये किया जा रहा था D-KYC का उपयोग।

• आरोपीगण के व्दारा हाट बाजारो मे छतरी लगाकर सिम बेचने के नाम पर भोलेभाले लोगो को बनाते थे शिकार।

• सिम एक्टीवेशन के समय D-KYC के माध्यम से अतिरिक्त सिमकार्ड किये जाते थे एक्टिवेट ।

• फर्जी सिमकार्डो को महगे दामो मे गिरोह के सरगना को करा रहे थे उपलब्ध।

• फर्जी सिमकार्डो का बडे स्तर पर सायबर अपराधो मे किया जा रहा है उपयोग

पुलिस आयुक्त (CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अखिल पटेल, अति. पुलिस उपायुक्त(Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रान्च (सायबर) जिला भोपाल की टीम ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से आई-फोन कम कीमत पर बेचने के नाम पर संगठित गिरोह के सरगना को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले दो POS एजेन्टो को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने टीकमगढ से गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।

घटनाक्रम :- दिनांक 13.05.2024 को फरियादिया हिना खान (परिवर्तित नाम) निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम भोपाल में लिखित षिकायत आवेदन दिया गया कि फरियादिया के द्वारा INSTAGRAM ID-Integrity_mobile पर मोबाईल बेचने का विज्ञापन देखा जिसे बुक करने के बाद आवेदिका को WHATSAPP मो.न.+91626258392 के उपयोगकर्ता व्दारा मोबाईल बुकिंग के पैसे ट्रांसफर करवा ने लिये बोला गया बाद आवेदिका के साथ WHATSAPP कॉल कर कस्टम-पे, रिफण्ड के नाम पर अलग-अलग माध्यम से कुल 188999/-रूपये की धोखाधडी की गई। आवेदन जांच पर आए तथ्यो एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच मे अपराध क्र. 86/2024 धारा–420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।

तरीका वारदात:- आरोपीगण हाट बाजार एंव भीडभाड वाले स्थानो पर छतरी लगाकर सिम बेचने का काम करते है। आरोपीगण व्दारा सिम खरीदने वाले ग्राहको को 1 सिम KYC के माध्यम से एक्टिव कर प्रदान कर दी जाती है इसके तुरन्त बाद आरोपीगण के व्दारा उसी ग्राहक के नाम पर D-KYC के माध्यम से एक अतिरिक्त सिम एक्टिव कर अपने पास रख ली जाती है और उस सिम को सायबर अपराधियो को महगे दामो बेच दिया जाता है जिसके माध्यम से सायबर ठगी की जाती है।

पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अपराध कारित करने में उपयोग किये गये मो.न. नंबर के उपयोगकर्ता की तकनीकि जानकारी प्राप्त की गई एवं प्राप्त जानकारी का मैदानी स्तर पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रयास कर वास्तविक आरोपी की पहचान की गई एवं फरियादिया के साथ धोखाधडी में उपयोग किये गये सिमकार्ड को फर्जी तरीके एक्टिव कर सायबर अपराधियो को बेचने वाले आरोपीगण को टीकमगढ से गिरफ्तार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त 10 मोबाइल फोन, 68 सिम कार्ड, 02 बैंक पासबुक, 05 चेकबबुक, 03 मोबाइल बिल बुक एवं 10 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड जप्त किये गये है एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम:- उनि देवेद्र साहू ,सउनि चिन्ना राव, प्र.आर. आदित्य साहू, , प्र.आर. तेजराम सेन, आरक्षक यतिन चौरे , आरक्षक प्रशांत शर्मा, आरक्षक सूरज पारा, आरक्षक सुरेन्द्र लामकुचे, आरक्षक उदित दण्डोतिया थाना क्राईम ब्रांच भोपाल

-: नाम आरोपीगण:-

क्र. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका
1 मो. शाहरूख पिता नशीम खान निवासी – टीकमगढ ग्रेजुएट POS एजेन्ट- D-KYC से सिम एक्टिव कर अन्य आरोपियो को उपलब्ध कराना।
2 नीलेश यादव पिता पुन्ट्टाई यादव निवासी- टीकमगढ 10 बी POS एजेन्ट- सिम एक्टिव चैक कर अन्य सायबर आरोपीयो को उपलब्ध कराना।

-:पूर्व मे गिरफ्तार आरोपीगण:-

क्र. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका

1 आशीष यादव पिता ब्रज बिहारी यादव नि. स्थाई गणेशपुरा जिला टीकमगण वर्तमान पता साउथ एक्सटेंशन दिल्ली ग्रेजुएट इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देना, ग्राहको से वाट्सअप के माध्यम से संपर्क करना एवं धोखाधडी हेतु फर्जी बिल तैयार कर भेजना
2 अंकित नामदेव पिता दिनेश चंद्र नामदेव टहरौली जिला झांसी उत्तर प्रदेश हाल निवास गुरसराय जिला झांसी ग्रेजुएट स्वयं के नाम पर फर्जी खाते खुलवाकर पैसे लेकर बेचना
3 अंकित कुमार पिता सुरेश कुमार निवासी ऐरच तहसील ठहरौली जिला झांसी उत्तर प्रदेश 12वी फर्जी खाते खरीदकर आरोपी आषीष यादव को बेचना एवं खातो में ठगी का पैसा आने पर खातो से पैसे नगद निकालकर कमीषन काटकर अन्य खातो में जमा करना
4 अभिषेक यादव पिता भारत सिंह यादव निवासी सेंदरी जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश 12वी स्वयं के नाम पर फर्जी खाते खुलवाकर पैसे लेकर बेचना
5 अभिषेक यादव पिता हरेंद्र यादव निवासी सेंदरी जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश, हाल निवासी शिव कॉलोनी , झांसी उत्तर प्रदेश ग्रेजुएट फर्जी खाते खरीदकर आरोपी आषीष यादव को बेचना एवं खातो में ठगी का पैसा आने पर खातो से पैसे नगद निकालकर कमीषन काटकर अन्य खातो में जमा करना

– सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।

Author

Next Post

लापरवाही का आलम तो देखिए जिम्मेदारों का, नगर अभी भी जल संकट से जूझ रहा अधिकारी मोन

Tue Jul 2 , 2024
Post Views: 702 रायसेन जिले की तहसील बेगमगंज ,,,यूं तो देश के कई हिस्सों के साथ-साथ नगर बेगमगंज में भी मानसूनी बारिश शुरू हो गई है लेकिन लापरवाही का आलम तो देखिए जिम्मेदारों का, के नगर अभी भी जल संकट से जूझ रहा है, पीने के पानी के लिए लोग […]

You May Like

error: Content is protected !!