• थाना कमला नगर पुलिस ने एक और बुलट चोर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
• प्रेमपुरा घाट के पास बेचने की फिराक मे खडा था
• 02 लाख रुपये का मश्रुका किया बरामद
• थाना कमला नगर पुलिस ने एक दिन पूर्व ही चोरो से किये थे चोरी के 07 मोटर सायकल व 6 मोबाईल जप्त
सम्पत्ति संवंधी अपराध एवं अवैध शस्त्र रखने वालो पर नियंत्रण रखने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया थाI
उक्त तारतम्य मे श्रीमती प्रियंका शुक्ला पुलिस उपायुक्त जोन-01 भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त टीटीनगर संभाग भोपाल श्री चन्द्रशेखर पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना कमला नगर निरीक्षक सुश्री निरूपा पाण्डेय और उनकी टीम ने लगातार मुखबिर तंत्र विकसित करते हुये वाहन चोर को गिरफ्तार किया ।
दिनांक 24.04.2024 श्रीपांश राजपूत द्वारा थाने आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मेरे घर के पास खड़ी मोटरसाकिल बुलट एमपी 08 एमटी 4236 को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 176/2024 धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया मुखवीर तंत्र विकसित करते हुये दिनांक 30.06.2024 को मुखवपर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक दुबला पतला लडका प्रेमपुरा घाट के पास बुलट बेचने कि फिराक मे खडा है सूचना की तस्दीक पर त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रेमपुरा घाट पहुंचे जहां मुखवीर के बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति बुलट के साथ खडा हुआ था पुछताछ पर जिसने अपना नाम ललित गुर्जर पिता मान सिंह गुर्जर उम्र 24 साल नि. नजीराबाद का रहना बताया जिसके पास मिली बुलट के संबंध मे पुछताछ करने पर गीतांजली काम्पलेक्स के पास से चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी को गिरफ्तार कर बुलट जप्त किया गया
*गिरफ्तार आरोपी का विवरण-*
01 ललित गुर्जर पिता मान सिंह गुर्जर उम्र 24 साल नि. नजीराबाद 8 वी
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरी सुश्री निरूपा पाण्डेय, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह , उनि गौरव पाण्डेय , प्रआर 2703 तेजनारायण , आर. 626 देवेन्द्र सराहनीय भूमिका रही