थाना बम्होरी में नवीन आपराधिक कानून के संबंध में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

थाना बम्होरी में नवीन आपराधिक कानून के संबंध में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
रायसेंन
बम्होरी 01/07/24
जैसा कि हम सबको विदित है कि आज दिनांक 1 जुलाई 2024 से नवीन आपराधिक कानून लागू हो गया है इसी के तारतम्य में गृह मंत्रालय एवं पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल के दिशा निर्देशों के पालन में तथा पुलिस अधीक्षक रायसेन विकास कुमार साहवाल के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक को संपूर्ण रायसेन जिले के समस्त स्थान में नवीन आपराधिक कानून के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं इसी क्रम में जिला रायसेन के थाना बम्होरी में थाना प्रभारी आर के चौधरी एवं पुलिस स्टाफ उप निरीक्षक अमर सिंह, सहायक उप निरीक्षक दिनेश झरवडे प्रधान आरक्षक जितेंद्र एवं उषा चौबे तथा आरक्षक जितेंद्र गौरव इत्यादि। द्वारा थाना परिसर बम्होरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक प्रबुद्ध जन ,शिक्षक शिक्षिकाएं स्कूली छात्र-छात्राएं ,महिलाएं ,
बुजुर्ग ,बच्चे इत्यादि ,उपस्थित हुए जिन्हें थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ द्वारा आज दिनांक को नवीन आपराधिक कानून लागू होने के संबंध में एवं नवीन कानून की प्रक्रिया नागरिकों को अधिकार सुरक्षा e FIR इत्यादि संबंधी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि आज से पुराने कानून ipc आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता BNS 2023 एव सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 अर्थात BNSS एवं
साक्ष्य अधिनियम की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 BSA लागू हो चुका है नवीन अपराध कानून में महिलाओं बच्चों से संबंधित कानूनी प्रक्रिया अधिकार सुरक्षा तथा नवीन धाराएं इत्यादि के संबंध में जानकारी थाना प्रभारी द्वारा आम जनों को दी गई एवं उनके छोटे-छोटे प्रश्नों का समाधान किया गया बाद थाना परिसर में ही राष्ट्रगान किया जाकर कार्यक्रम का विसर्जन किया गया ।

Author

Next Post

अंधे कत्ल की वारदात का गोहरगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा

Mon Jul 1 , 2024
Post Views: 191 अंधे कत्ल की वारदात का गोहरगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा रायसेन पुलिस कप्तान विकास कुमार सहवाल के कुशल नेटवर्क मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार कपूर से के दिशा निर्देश में संपूर्ण रायसेन जिले में बड़ी-बड़ी चोरी जैसे गंभीर घटनाओं का […]

You May Like

error: Content is protected !!