➡️ लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने सिद्धार्थ नगर के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल को बलरामपुर का जिलाधिकारी बनाया ।
राजा गणपत आर, को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया।
➡️लखनऊ उत्तर प्रदेश कैडर के 2 वरिष्ठ जेल सुपरिटेंडेंट का प्रमोशन, डी आई जी कारागार बनाया गया ।
प्रेमनाथ पांडेय डीआईजी कारागार बनाए गए.
जेल सुपरिटेंडेंट रामधनी भी डी आई जी कारागार बनाया गया।
➡️लखनऊ ।आई पी एस आनंद प्रकाश तिवारी 2004 बैच के असम कैडर के आई पी एस अफ़सर हैं. वह मूल रूप से देवरिया के रहने वाले
हैं. इससे पहले वह असम में राज्य परिवहन निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे.
केंद्र सरकार ने उन्हें प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश भेजा था. उत्तर प्रदेश में अंतर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति पूरी होने के बाद उन्हें वापस मूल कैडर भेज दिया गया है ।
➡️लखनऊ आने वाली 1 जुलाई 2024 से नए तीन कानून होंगे प्रभावी ,नए कानून को लेकर पुलिस हेडक्वाटर में सेमीनार
ए डी जी प्रशांत कुमार, ए डी जी नवीन अरोरा शहीद कई वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
देश में 25 दिसंबर 2023 को नए कानून बनाए गए ।
कोर्ट का निर्णय आने की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन
आपराधिक न्याय प्रणाली में तकनीकी का इस्तेमाल
नए आपराधिक कानून से 3 वर्ष में न्याय मिलेगा
तीन वर्ष के भीतर पीड़ित को मिल सकेगा न्याय
तारीख पर तारीख के चक्कर से मिलेगी आज़ादी
शिकायत दायर करने के 3 दिनों में दर्ज करनी होगी FIR
यौन उत्पीड़न के मामले में 7 दिनों पूरी करनी होगी जांच
भगोड़े अपराधियों पर 90 दिनों के भीतर केस होगा दर्ज
45 दिनों में पूरी होगी आपराधिक मामलों की सुनवाई
गैंगरेप में 20 साल का कारावास या आजीवन सजा
नाबालिग के गैंगरेप में होगी आजीवन सजा,या मौत
यौन सम्बंध के लिए झूठ बोलना भी होगा अपराध
पीड़िता का बयान महिला अधिकारी की उपस्थिति में होगा
भारत के साथ अन्य देशों में जब्त होगी अपराधी की संपत्ति
अगले 50 सालों में हर संभव तकनीकी बदलाव होंगे
7 साल या उससे अधिक सजा के मामलों में फॉरेंसिक जांच
पुलिस कार्रवाई की पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी
अदालत में ऑडियो वीडियो पेश करने का प्रावधान
पूरे देश में एक समान न्याय प्रणाली की व्यवस्था
मॉब लिंचिंग के मामलों में होगी 7 वर्ष की सजा।
➡️नई दिल्ली l चार दिन हंगामा के बीच बीते संसद सत्र की कार्यवाही का पांचवा दिन आज ।
लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव और राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आज से शुरू होगी नियमित कार्रवाई.
विपक्ष सदन में उठाएगा नीट का मुद्दा.
संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार !
कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर बैठक में फैसला.
विपक्षी दलों ने तैयार की है खास रणनीति.
आज दोनों सदनों में नीट पर चर्चा की मांग करेंगे…
➡️अब तक के खास समाचार ➡️
➡️बाजार ने बनाया नया कीर्तिमान, सेंसेक्स 79,243 के स्टार पर, Nifty 24044 के स्तर पर बंद
➡️कर्नाटक में वोक्कालिगा संत की अनुरोध:सिद्धारमैया पद छोड़ें, शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाएं; राज्य में पहले ही उठ चुकी तीन उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग
➡️प्रधान न्यायाधीश बोले- अबतक राजनीतिक दबाव का सामना नहीं करना पड़ा:कहा- भारत में जज सरकार की राजनीतिक शाखा से अलग-थलग जीवन जीते हैं
➡️बिरला ने हुड्डा से कहा- सलाह मत दो, चलो बैठो:मुर्मू ने जैसे ही बहुमत की सरकार कहा, विपक्ष ने विरोध जताया; ।
➡️भारत के धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में यूएससीआईआरएफ की समझ कमजोर : भारतीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन
➡️मुख्यमंत्री भजनलाल ने पेंशनर्स को दी बड़ी सौगात, राजस्थान के 88.44 लाख लाभार्थियों के खातों में जमा होंगे 1037 करोड़ रुपए
➡️अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच ने चेताया है कि मालदीव अपना ऋण चुकाने से चूक सकता है.
➡️लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राष्ट्रपति मुर्मू की आपातकाल संबंधी टिप्पणियों पर विपक्ष ने कहा- ‘अभूतपूर्व’, ‘सरकारी स्क्रिप्ट’
➡️फडणवीस-उद्धव की लिफ्ट में हुई भेंट ने महाराष्ट्र में राजनीतिक तापमान को ‘बढ़ाया’,
➡️नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक: सीबीआई ने बिहार से की पहली गिरफ्तारी, 2 को लिया अभिरक्षा में
➡️मुख्यमंत्री ने राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
➡️पानी रिसाव को लेकर मंदिर ट्रस्ट की दो टूक, कहा- राम मंदिर गर्भगृह में नहीं टपका है एक भी बूंद पानी
➡️केंद्र ने दी एसबीएम-यू 2.0 के तहत बंगाल के लिए 860.35 करोड़ रुपये की मंजूरी
➡️AFG vs SA: T-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया, पहली बार फाइनल में मारी एंट्री
➡️IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ने इंग्लैंड से भी लिया बदला, 10 वर्ष बाद T20 विश्व कप के फाइनल में बनाई स्थान