ढाबे चैकिंग के दौरान आबकारी एक्ट के 04 प्रकरण पंजीबद्ध, 34(2) आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण में आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

अवैध मादक पदार्थों के परिवहन पर रोक धरपकड़ अभियान, वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन श्री विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे एवं एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्रीमती शीला सुराणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक बी०पी० सिंह की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ बैचने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

इसी तारतम्य में औबेदुल्लागंज पुलिस ने दिनांक 25-26.06.2024 को रात्री गस्त के दौरान एवं मुखबिर सूचना पर कस्बे हॉटल ढाबे चैक किये गये जिसमें हाईवे पर स्थित राजहंश ढाबा चैक किया एवं ढाबे के पीछे स्थित कर्मचारियो का कमरा में चैक किया गया जिसमें आरोपी महेन्द्र सिंह चौहान पिता मोहन लाल चौहान निवासी शारदा नगर थाना औबेदुल्लागंज द्वारा अवैध रुप से हंटर कम्पनी की 65 बियर शराब, पावर 1000 कम्पनी की 20 केन, किंगफिसर कम्पनी की 04 केन बीयर शराब कुल नग 89, कीमती 18,020 रुपये रखे पाया गया। जिस पर अपराध सदर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया मशरुका विधिवत जप्त कर आरोपी महेन्द्र सिंह चौहान पिता मोहन लाल चौहान निवासी शारदा नगर थाना औबेदुल्लागंज को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय सी० जे०एम० न्यायालय रायसेन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से जेल वारंट जारी होने से आरोपी को जिला-जेल रायसेन दाखिल किया गया।

इसी प्रकार गस्त के दौरान 03 प्रकरण और पंजीबद्ध किये गये। जिसमें आरोपी हरेन्दर सिंह पिता भगवान सिंह सासन निवासी वार्ड नं. 05 लोधी मोहल्ला औ०गंज के कब्जे से 50 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमती 11.130 रुपये, आरोपी नीरज कुमार पिता शत्रोहन लाल उम्र 32 साल निवासी सीतापुर उत्तरप्रदेश हाल चौहान ढाबा औबेदुल्लागंज के पास से 06 पावर केन वियर कीमती 900 रू. 08 देशी मदिरा प्लने. कुल कीमती 1620 रू., एवं आरोपी राम चन्द्र मेहतो पिता स्व. श्री तोला मेहतो उम्र 58 साल निवासी-ग्राम भियापुर चौकी बरखेड़ा थाना औबेदुल्लागंज के पास से 03 पावर केन बियर, 09 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कुल कीमती 1650 रुपये पृथक-पृथक कर उक्त 03 आरोपीगणो से शराब जप्त किया जाकर जाकर न्यायालय उपस्थित होने बाबत नोटिस तामिल कराया गया है। एवं अपराध सदर धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत 03 प्रकरण पृथक पृथक कर पंजीबद्ध किये गये हैं।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भरत प्रताप सिंह, सउनि राजेश सिहं भदोरिया, सउनि मनोज कुमार चौधरी, प्रआर. राजेश देशमुख, प्रआर, अभिषेक चौधरी, प्रआर. रमाकांत मर्सकोले, प्रआर धनराज यादव, प्रआर, माखन उइके, आर. सौरभ दौहरे, आर. ऋषभ यादव, महिला आर. बिंदु की महत्वपूर्ण भूमिका

Author

Next Post

बलात्कार के 02 प्रकरणो में 02 आरोपीगण को औबेदुल्लागंज पुलिस ने भेजा जेल

Wed Jun 26 , 2024
Post Views: 283 दिनांक 26.06.2024 बलात्कार के 02 प्रकरणो में 02 आरोपीगण को औबेदुल्लागंज पुलिस ने भेजा जेल उक्त दोनों प्रकरणो की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन श्री विकास कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे एवं एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्रीमती शीला सुराणा द्वारा एक प्रकरण […]

You May Like

error: Content is protected !!