वन विभाग के वनरक्षक के द्वितीय चरण के अनुपस्थित अभ्यर्थियों के अभिलेख परीक्षण एवं शारीरिक माप 28 जून तक

वन विभाग के वनरक्षक के द्वितीय चरण के अनुपस्थित अभ्यर्थियों के अभिलेख परीक्षण एवं शारीरिक माप 28 जून तक

रायसेन, 26 जून 2024
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा वन विभाग के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में वनरक्षक, क्षेत्ररक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा ली गई थी। इसके परिणाम 14 मार्च को जारी कर दिये गये थे। उल्लेखनीय है कि वन विभाग के वनरक्षक एवं वन विकास निगम के क्षेत्ररक्षक का अभिलेख परीक्षण, शारीरिक माप एवं पैदल चाल की कार्रवाई वन विभाग द्वारा 24 मई से 27 मई के मध्य कराई गई थी। इसमें अधिक गर्मी के कारण कार्रवाई स्थगित की गई थी। साथ ही लोकसभा चुनाव में ड्यूटी होने के कारण अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हो सके थे। ऐसे अनुपस्थित एवं 5 जिलों के शेष संविदा अभ्यर्थियों के लिये शारीरिक माप परीक्षा 26 जून से 28 जून तक संबंधित जिला वन मण्डलों में आयोजित की जा रही है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) कमलिका मोहन्ता ने बताया कि समय-सारणी की विस्तृत जानकारी वन विभाग की वेबसाइट www.mpforest.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी द्वितीय चरण की प्रक्रिया के लिये सभी आवश्यक मूल अभिलेखों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित रहें।

Author

Next Post

थाना अशोका गार्डन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंधे कत्ल का किया खुलासा करते हुए 24 घण्टे के अन्दर आरोपी को किया गिरफ्तार

Wed Jun 26 , 2024
Post Views: 214 थाना अशोका गार्डन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंधे कत्ल का किया खुलासा करते हुए 24 घण्टे के अन्दर आरोपी को किया गिरफ्तार बहन से बातचीत के विवाद को लेकर की हत्या की वारदात——00—– दिनांक 24.06.24 को थाना अशोका गार्डन भोपाल में सूचक डॉ अंशुल जैन […]

You May Like

error: Content is protected !!