मैंने मतदान किया, आप भी मतदान जरूर करें
दिव्यांग मतदाता हासिम ने ट्रायसकिल से मतदान केन्द्र पहुंचकर किया मतदान
रायसेन, 7 मई 2024
विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र सांची, सिलवानी तथा भोजपुर में मतदान केन्द्रों पर मतदान जारी है। सांची विधानसभा अंतर्गत रायसेन में मतदान केन्द्र क्रमांक 144 शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में दिव्यांग मतदाता श्री हासिम खान ने ट्रायसकिल से पहुंचकर मतदान कर लोकतंत्र के सजग प्रहरी होने की कर्तव्य निभाया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जब वह मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं। लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है, इसलिए सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान अवश्य करें।
