नगर परिषद का हाल
10 करोड़ खर्च करने के बाद लोगो को मिल रहा गोबर इल्लिया कचरे मट्टी का गंदा पानी
भ्रष्ट नगर परिषद नालायक अधिकारी
राम चरण मैथिल सुल्तानपुर

सुल्तानपुर नगर परिषद में मुख्य मंत्री शहरी पेयजल जलावर्धन योजना के तहत नगर में पानी की तीन टंकिया और पुरें नगर में पाइप लाइन बिछाई गई उसमे भी भ्रष्ट नालायक अधिकारियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार देखा गया पाइप लाइन नगर के वार्डो में बिना टेस्टिंग किए डाल दी गई बने हुए सीसी रोड़ों को खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई रोड खुदने से नगर की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा शासन को अधिकारियों की लापरवाही से लगा लाखो का चूना उसके बाद फिर नए सीसी रोड़ों का निर्माण किया गया जिसमे फिर करोड़ों का खर्च किया गया और फिर मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का पानी नगर की सप्लाई के लिए खोला गया तो घटिया पाइप लाइन बिछाने और घटिया कनेशान करने की पोल खुल गई जगह जगह नगर में पाइप लाइन फुट गई दो साल तक नगर में नए रोड़ों को खोदकर पाइप लाइन जोड़ने का काम चलता रहा जो आज भी जारी है आज भी पाइप लाइन के खोदे हुए गड्डे दिखाई देते है इस योजना में अधिकारी जनप्रतिनिधि और ठेकेदार की मिली भगत से भ्रष्टाचार हुआ नगर में साफ स्वच्छ पानी देने के लिए पानी का फिल्टर प्लांट भी लगाया गया लेकिन आज तक नगर को फिल्टर किया हुआ पानी नही मिला बिना फिल्टर किए हुए डारेक्ट बरना नदी शेरवाले कुंडे से पानी की सप्लाई शुरू कर दी नदी उस नदी में मेवेशी अन्य प्रकार के जीवजंतु पानी पीते है और मवेशी कुत्ते बिल्ली मर जाते हैं वही पढ़े हुई सड़ते है और वो ही गंदा पानी नगर की जनता को पिलाया जाता हे बिना फिल्टर किए जब ये पानी की योजना की जो पाइप लाइन बिछाई गई थी शुरू से ही सक्सेस नही हुई कुछ वार्ड इसे है पाइप लाइन बार बार फुट ने के कारण पुरानी पाइप लाइन को ही जोड़कर पानी की सप्लाई की जा रही है लाखो रुपिया पानी के लिए आया और पानी में ही बहा दिया वही नगर परिषद के अधिकारी सिर्फ अपना समय काट रहे हैं उनको नगर की वयवस्था और जनता से कोई सरोकार नहीं है नगर में जिस तरह गोबर मिट्टी इल्ल्यो कचरे का गंदा पानी पिलाया जा रहा है ये बोहोत ही निंदनीय अधिकारी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही का कारण है जिस तरह अपने काम कर्तव्य का पालन न करते हुए अपनी कुर्सी पर ऐसी में बैठे चोर भ्रष्ट लोगो को संरक्षण देते रहते है और नगर की जनता इल्ली कचरा गोबर का गंदा पानी पीने को मजबूर हे और अधिकारी कर्मचारी टैक्स वसूल ने में पीछे नहीं हटते अगर किसी नल कनेक्शन धारी का एक या दो माह का बिल बकाया हो जाए तो उसका नल कनेक्शन काटने और अभद्र व्यवहार करने पोहोच जाते है साहब जिस तरह दादा गिरी से पानी की राशि वसूली जाती है नल कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है उसी तरह नगर की जनता को साफ स्वच्छ और हर रोज पानी देने की भी कोशिश करें शासन प्रशासन में बैठे वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इस भ्रष्ट परिषद को पुरस्कृत भी किया गया में आपको अवगत करा देने चाहता हूं पृस्कृत करने से पहले वरिष्ट अधिकारी एक बार नगर का भ्रमण कर लिया करें वहा का जायजा ले लिया करें उसके बाद पूरुस्कर से सम्मानित करें दिखावे के लिए स्वच्छता अभियान चलाकर फोटू खींचकर नगर परिषद की साइट पर डाल देने से नगर स्वच्छ सुंदर विकास विकसित नही होगा विकास जब होगा जब अधिकारी जनप्रिती निधि वार्ड बाई वार्ड जाकर लोगो की समस्या सुने नगर में फैली गंदेगी ऊबड़ खाबड़ बड़े बड़े गड्डे वाले रोड टूट ती चटकती पुलिए नालियों में भरी गंदिगी पीने के लिए गंदे पानी जैसी समस्या का हल करें तो जनता जनार्दन भी आपकी इस सेवा से खुश होकर आपको पुरुकार दिलवाने से पीछे नहीं हटेंगे कागजों की खाना पूर्ति कर साइट पर खुदसे खींची हुई फोटू दिखाकर सम्मानित होना ये कोई आश्चर्य की बात नही है




