रायसेन –
अंधे कत्ल का पुलिस ने कुछ घंटे में किया पर्दाफाश
– शनिवार को रायसेन जिले सिलवानी तहसील के जैथारी पुलिस चौकी के ग्राम बीकलपुर में पुलिया के नीचे महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटे में महिला की पहचान कर ली थी महिला का नाम सलमा उम्र लगभग 35 साल निवासी बरेली की रहने वाली थी। महिला शुक्रवार की रात अपने पिता के घर से गायब थी। मृतक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट बरेली थाने में दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायसेन पुलिस अधीक्षक विकास कुमार साहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे तथा एसडीओपी अनिल मौर्य ने टीम गठित की और थाना प्रभारी डीपी सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर कुछ ही घंटे में महिला के हत्यारे अनिल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अनिल धाकड़ ने बताया कि महिला से उसके प्रेम संबंध थे और महिला उसे काफी परेशान करती थी और ब्लैकमेल करती थी सलमा ने उसे धमकी दी थी और इसी की चलते उसने सलमा की हत्या कर दी थी। मृतका सलमा पिछले 10 साल से अपने पति से अलग रह रही थी।