रायसेन ब्रेकिंग -रायसेन अज्ञात महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी।

रायसेन ब्रेकिंग –
रायसेन अज्ञात महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी।
महिला का दुपट्टे से गला दबाकर की गई है हत्या।
सिलवानी तहसील के जैथारी पुलिस चोकी के ग्राम बीकलपुर में पुलिया के नीचे मिली लाश।
महिला की लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में फैली सनसनी।
मौके पर पहुँची जेथारी पुलिस ने की महिला पहचान।
महिला का नाम सलमा उम्र लगभग 35 साल निवासी बरेली।
मृतक महिला सलमा बिगत 10 साल से अपने पति से अलग होकर अपने पिता के साथ रह रही थी।
महिला शुक्रवार की रात अपने पिता के घर से हुई थी गायब।
मृतक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट बरेली थाने में थी दर्ज।
विगत देर रात बीकलपुर के पास जमुनिया विधर्रा रोड पर पुलिया के नीचे मिली लाश।

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की विवेचना कर रही है


Author

Next Post

पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है, एसटीएफ की टीम ने आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 6 आरोपियों को प्रयागराज के कीडगंज से गिरफ्तार किया

Sun Jun 23 , 2024
Post Views: 1,213 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा-2023 को पेपर लीक के बाद रद्द कर दिया था. अब RO-ARO पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है, एसटीएफ की टीम ने आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में […]

You May Like

error: Content is protected !!