शहर के मुख्य मार्गों पर भी चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
रायसेन जिले के बेगमगंज में एक बार फिर नगर पालिका राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा बस स्टैंड की दुकानों की गैलरियों एवं बस स्टैंड के फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू किया गया जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। गैलरी में रखा सामान दुकानदार हटाते हुए नजर आए, वहीं नगर पालिका यात्री प्रतीक्षालय मुख्य गेट एवं आसपास के इलाके में अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई की यदि दोबारा से अतिक्रमण किया गया तो समान जब्ती की कार्रवाई की जाएगी वहीं कुछ लोगों द्वारा काफी गंदगी मचा रखी थी उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई।
नायब तहसीलदार महेंद्र राजपूत सायरन बजाती हुई गाड़ियों के साथ मुख्य सागर भोपाल मार्ग पर मार्च करते नजर आए जिसके कारण अस्पताल मार्केट सहित अन्य इलाकों के गैलरी में सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों ने स्वयं सामान हटाना शुरू कर दिया।
अतिक्रमण हटाओ मुहिम में नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह राजपूत, सीएमओ कृष्णकांत शर्मा नगर पालिका के अमले के साथ एवं एसआई संदीप पवार पुलिस बल के साथ तथा सफाई दरोगा दिनेश सपेरा सफाई कर्मियों की टीम के साथ मौजूद रहे।