लापरवाही पड़ी भारी- लोडिंग ऑटो की चपेट में आने से 3 वर्ष की बच्ची की दर्दनाक मौत
पुलिस ने लोडिंग ऑटो जब्त कर चालक को हिरासत में लिया
खबर रायसेन जिले के बेगमगंज से है जहां ईश्वर नगर चुरक्का मोहल्ला में किराएदार द्वारा मकान का सामान दूसरी जगह ले जाने के लिए लोडिंग ऑटो बुलवाया गया वहीं पास में 3 साल की बच्ची खेल रही थी जो लोडिंग ऑटो रिवर्स करते समय चपेट में आ गई जिसे तत्काल से सिविल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि प्रकाश जाटव किराए के मकान में निवासरत थे मकान खाली करके दूसरे जगह शिफ्ट हो रहे थे जिसके लिए उन्होंने एक लोडिंग ऑटो बुलवाया । 3 वर्षीय बेटी पीहू जाटव को उसकी मां ने वहां खेलने के लिए छोड़ दिया था लोडिंग ऑटो रिवर्स करते समय वह पहिए की चपेट में आ जाने से घायल हो गई जिसे तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर लोडिंग ऑटो को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
मृतिका पीहू के शव का डॉ संदीप यादव द्वारा पीएम किया गया तत्पश्चात पुलिस द्वारा शव को परिजनों को सौंप दिया है। बच्ची की मौत के बाद उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है बार-बार वह बेहोश हो रही है और उस घड़ी को कोस रही है जब उसने बच्ची को खेलने के लिए छोड़ दिया था, उसकी जरा सी लापरवाही से बच्ची की जान जो चली गई।