रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैअलग-अलग हुए एक्सीडेंट में चार हुए घायल

रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है
अलग-अलग हुए एक्सीडेंट में चार हुए घायल

रफ्तार के कहर के कारण आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं कई लोग अपने हाथ पर तुड़वा चुके हैं तो कई जिंदगी से हाथ धो चुके हैं। लेकिन लोग वाहनों की रफ्तार को कंट्रोल करने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ताजा मामला रायसेन जिले के बेगमगंज में सामने आया जहां सेंट थॉमस कॉन्वेंट के सामने एक ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार कर घायल कर दिया तो दूसरी घटना ग्राम करहोला के तिराहे पर सामने आई जहां दो मोटरसाइकिले आमने- सामने टकरा गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए सभी घायलों को सिविल अस्पताल बेगमगंज लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
आपको बता दें कि
प्रीतम आदिवासी निवासी ग्राम कटंगी सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के सामने से जा रहा था कि तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसके हाथ पैर सिर में चोटें आने पर तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी घटना जो ग्राम करहोला के तिराहे पर घटित हुई उसमें मरखएड़ा टप्पा निवासी घनश्याम बाइक से करहोला से वापस अपने गांव जा रहा था वहीं विपरीत दिशा से हिनोतिया बमनई निवासी कल्लू सिंह अपने बहनोई मान सिंह को बाइक पर बिठाकर सईदपुर तहसील गैरतगंज छोड़ने जा रहा था की तिराहे पर दोनों मोटरसाइकिले आमने- सामने टकराने से तीनों घायल हो गए जिन्हें लोगों की मदद से सिविल अस्पताल बेगमगंज लाया गया जहां डॉक्टर संदीप यादव द्वारा घायलों का उपचार किया जाकर उन्हें भर्ती कर लिया गया है। सूचना पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है

Author

Next Post

लापरवाही पड़ी भारी- लोडिंग ऑटो की चपेट में आने से 3 वर्ष की बच्ची की दर्दनाक मौत

Sat Jun 22 , 2024
Post Views: 295 लापरवाही पड़ी भारी- लोडिंग ऑटो की चपेट में आने से 3 वर्ष की बच्ची की दर्दनाक मौत पुलिस ने लोडिंग ऑटो जब्त कर चालक को हिरासत में लिया खबर रायसेन जिले के बेगमगंज से है जहां ईश्वर नगर चुरक्का मोहल्ला में किराएदार द्वारा मकान का सामान दूसरी […]

You May Like

error: Content is protected !!