मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के धार में महिला की पिटाई का वीडियो आया सामने जिसमे कुछ लोग सार्वजनिक रूप से डंडे से महिला की पिटाई कर रहे है और कुछ लोगों ने महिला को हाथो से कस कर पकड़ा हुआ है,और उसमे से कुछ लोग महिला की पिटाई का वीडियो बना रहे है, इस वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष जीतू पटवारी में एम पी की मोहन सरकार पर पलटवार करते हुए पूछा है, की
धार ज़िले की इस घटना ने एक बार फिर BJP शासन की महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं,
वैसे ही,मध्यप्रदेश महिलाओं पर अत्याचार में पहले नंबर पर है,
मोहन यादव जी,
- क्या धार की ये बहन आपकी सरकार से यह उम्मीद रख सकती हैं कि इस घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच होगी और उन्हें प्राथमिकता से न्याय मिलेगा,
- यह सवाल इसलिए भी है कि मध्यप्रदेश में ही महिला सबसे ज्यादा उत्पीड़न का शिकार क्यों हैं? क्यों आपकी सरकार महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को रोकने में बार-बार असफल हो रही है,
👆
