दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रायसेन में जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम सम्पन्न
स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल, क्षेत्रीय विधायक डॉ चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा छात्र-छात्राओं ने किया योग
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय रायसेन स्थित वन परिसर में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सामूहिक योग कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल, विधायक डॉ चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, डीएफओ श्री विजय कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न संस्थाओं के सदस्य, आमजन, महाविद्यालयों तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा एक साथ सामूहिक रूप से दंडासन, वज्रासन, वक्रासन, मकरासन, शवासन सहित योग के अन्य आसन किए गए। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के योगाभ्यास कार्यक्रम का भी लाईव प्रसारण देखा व सुना गया।

म.प्र. शासन राजज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पोहचे बहन के घर मनाया अपना जन्मदिन

म.प्र. शासन में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल योग दिवस के अवसर पर रायसेन से बरेली जाते समय सुल्तानपुर में अपनी बहन के घर पोहचे जहा भांजा भांजी बहन सहित समस्त परिवार इंतजार कर रहा था वही अपने भाई का बेसब्री से इंतजार कर रही बहन और भांजा भांजी द्वारा उनके आने पर समस्त परिवार ने मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जन्मदिवस के अवसर पर केक काटकर उनको खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की एवं बधाई शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर भाजापा पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल रहे राधा कृष्ण अडवाणी सचिन पटेल किशोर रमानी भगवान सिंह पटेल प्रकाश सिंह पटेल सहित सैकड़ों लोगों ने हार फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया एवं योग दिवस सहित जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी