रमेशचंद्र राठौर ने फिर एक बार देपालपुर प्रेस क्लब की कमान संभाली
देपालपुर निप्र। वरिष्ठ पत्रकार रमेशचंद्र राठौर ने फिर एक बार प्रेस क्लब अध्यक्ष की कमान संभाली है। प्रेस क्लब की कार्यकारी एवं प्रबंध समिति के बैठक में रमेशचंद्र राठौर को उनके द्वारा प्रेस क्लब के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने एवं सफल कार्यकाल को देखते हुए सर्वानुमति से फिर एक बार देपालपुर प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर देपालपुर प्रेस क्लब के पत्रकार अजय जैन, श्रीराम बारोड़, मतीन फारुकी, संदीप सेन, निलेश चौहान, भारतसिह तंवर, सोमिल मेहता, प्रकाश जैन आदि ने श्री राठौर को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।