खबर का असर
18/जून/2024
जल्द से जल्द नवनिर्मित नालियाँ होंगी अतिक्रमण मुक्त
एस.डी.एम. श्रीमती पल्लवी बेध ने नवनिर्मित नालियो से दुकानदारो को समान ओर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये
संजय द्विवेदी✍🏻
गैरतगंज। गैरतगंज भोपाल-सागर मार्ग पर चल रहे सड़क एंव नाली निर्माणकार्य मे नंदिनी नगर मे नाली निर्माणकार्य पूरा होते ही नवनिर्मित नालियों पर अतिक्रमण कर कुछ व्यापारियों द्वारा दुकान से ज्यादा बाहर सामान रख दिया गया हे जिस पेदल चले वालो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हे जिस गैरतगंज अनुविभगीय अधिकारी ने सख्ती से संज्ञान लेते हुये नगर परिषद कार्यालय को निर्देशित किया की जल्द से जल्द नवनिर्मित नालियों को अतिक्रमण मुक्त किया जाये जिस पर नगर परिषद कार्मचारियो की टीम ने सक्रियता से उन दुकानदारो को नाली पर से सामान तुरन्त हटाने की समझाइश देते हुये कहा की नही तो आगामी कार्यवाही के लिये आप खुद दुकान संचालक जुम्मेदार होंगे।
व्यापारियों द्वारा नवनिर्मित नालियों पर यदि किसी भी तरह की कोई विक्रय वस्तु रखी जाती हे तो उन व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्रीमती पल्लवी बेध
अनुविभगीय अधिकारी (एसडीएम) गैरतगंज