जिले के 161811 किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत अंतरित हुए 32 करोड़ 36 लाख 22 हजार रू

जिले के 161811 किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत अंतरित हुए 32 करोड़ 36 लाख 22 हजार रू
विधायक डॉ चौधरी के मुख्य आतिथ्य में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीएम किसान सम्मान निधि राशि अंतरण कार्यक्रम सम्पन्न

रायसेन, 18 जून 2024
कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त का किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन हस्तांतरण कार्यक्रम सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज अग्निवंशी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेश राम सहित अन्य अधिकारी और हितग्राही किसान उपस्थित रहे।
विधायक डॉ चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, महत्वाकांक्षी योजना हैं जिसमें हर साल किसानों के बैंक खाते में 06 हजार रू की राशि तीन किस्तों में जमा की जाती है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से रायसेन जिले के एक लाख 61 हजार 811 हितग्राही किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वी किस्त की 323622000 रू की राशि अंतरित की गई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के किसानों के बैंक खाते में हर साल 06 हजार रू की राशि तीन समान किश्तों में जमा की जाती है। हमारा मध्यप्रदेश, देश का इकलौता ऐसा प्रदेश है जहां किसानों को हर साल पीएम किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत कुल 12 हजार रू की राशि वितरित की जा रही है।
विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। साथ ही सिंचाई के रकबे में लगातार वृद्धि की जा रही है। वर्ष 2003-04 के पहले प्रदेश में लगभग सात लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित था और आज लगभग 47 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश में सिंचाई का रकबा 65 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य लेकर काम किया जा रहा है। इसी प्रकार को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी, जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण, उन्नत खाद-बीज वितरण सहित अनेक सुविधाएं सरकार द्वारा किसानों को प्रदान की जा रहीं हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने भी किसानों को संबोधित किया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वाराणसी उत्तर प्रदेश में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।

हितग्राही किसानों को वितरित किए सांकेतिक चैक

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ चौधरी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राही किसान श्री फूलसिंह, श्री बृजेश, श्री लोकेश, श्री हेमन्त तथा श्री गेंदालाल को दो-दो हजार रू राशि के सांकेतिक चेक प्रदान किए गए।   

जिले के किसानों के खातों में अंतरित हुए 32 करोड़ 36 लाख 22 हजार रू

प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में वन क्लिक के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14वी किस्त की राशि अंतरित की गई। रायसेन जिले के एक लाख 61 हजार 811 किसानों के बैंक खाते में भी दो-दो हजार रू के मान से 32 करोड़ 36 लाख 22 हजार रू की राशि अंतरित की गई। इसमें उदयपुरा विधानसभा के 51462 किसानों के बैंक खाते में 10 करोड़ 29 लाख 24 हजार रू, भोजपुर विधानसभा के 24073 किसानों के बैंक खाते में 4 करोड़ 81 लाख 46 हजार रू, सांची विधानसभा के 43851 किसानों के बैंक खाते में आठ करोड़ 77 लाख 02 हजार रू और सिलवानी विधानसभा के 42425 किसानों के बैंक खाते में आठ करोड़ 48 लाख 50 हजार रू की राशि अंतरित हुई।

Author

Next Post

➡️अब तक के खास समाचार ➡️

Tue Jun 18 , 2024
Post Views: 611 ➡️अब तक के खास समाचार ➡️ ➡️प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त ➡️मुंबई के 50 से अधिक अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप ➡️उत्तर प्रदेश में गर्मी से हाहाकार, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में 20 […]

You May Like

error: Content is protected !!