सरकारी अस्पताल में लगी जननी एक्सप्रेस में रखकर ड्राइवर ले जा  रहा दारु,

सरकारी अस्पताल में लगी जननी एक्सप्रेस में रखकर ड्राइवर ले जा  रहा दारु,
दिनांक 17,6 दो हजार 24 समय 10:54 का मामला बताया जा रहा है,

ड्राइवर अपना नाम बल वीर राय बता रहा,
बिना नंबर पलेट की चल रही गाड़ी नहीं है कोई नंबर पूछने पर बोला इस गाड़ी में नंबर नहीं होता,
लोकेशन उदयपुरा की डालकर बमोरी कलारी पर जननी एक्सप्रेस हैं, ड्राइवर शराब पीकर चलता है जननी गाड़ी ,108  में रखी दारु  जिसका  का वीडियो हुआ वायरल,
ऐसे ड्राइवर करते हैं मरीजों की जान से खिलवाड़ ,
शासन और अस्पताल के अधिकारी नहीं देते ऐसे ड्राइवरो पर ध्यान, जो करते हैं मरीजों की जान से खिलवाड़, तत्काल #news  संज्ञान लेकर अधिकारी ऐसे ड्राइवर और गाड़ी मालिक पर करें कार्यवाही, ताकि कोई अप्रिय घटना होने से बचा जा सके,

सरकारी अस्पताल में लगी 108 जननी का शराबी ड्राइवर वीडियो वायरल 👆

Author

Next Post

पेड़ों से पक्षी तड़पकर नीचे गिरकर मर रहे,कारण पता करने में जुटा पशुपालन विभाग

Tue Jun 18 , 2024
Post Views: 1,026 पेड़ों से पक्षी तड़पकर नीचे गिरकर मर रहे,कारण पता करने में जुटा पशुपालन विभागगौहरगंज, ब्यूरो।विज़ी लवानिया।रविवार को गौहरगंज रेस्ट हाउस के सामने सुबह 09 से दस बजे के बीच मरणासन पर चार बगुले पड़े हुए दिखे। प्रत्यक्षदर्शियों के हिसाब से पेड़ से बे-सुध हो ज़मीं पर गिरकर […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!