सरकारी अस्पताल में लगी जननी एक्सप्रेस में रखकर ड्राइवर ले जा रहा दारु,
दिनांक 17,6 दो हजार 24 समय 10:54 का मामला बताया जा रहा है,
ड्राइवर अपना नाम बल वीर राय बता रहा,
बिना नंबर पलेट की चल रही गाड़ी नहीं है कोई नंबर पूछने पर बोला इस गाड़ी में नंबर नहीं होता,
लोकेशन उदयपुरा की डालकर बमोरी कलारी पर जननी एक्सप्रेस हैं, ड्राइवर शराब पीकर चलता है जननी गाड़ी ,108 में रखी दारु जिसका का वीडियो हुआ वायरल,
ऐसे ड्राइवर करते हैं मरीजों की जान से खिलवाड़ ,
शासन और अस्पताल के अधिकारी नहीं देते ऐसे ड्राइवरो पर ध्यान, जो करते हैं मरीजों की जान से खिलवाड़, तत्काल #news संज्ञान लेकर अधिकारी ऐसे ड्राइवर और गाड़ी मालिक पर करें कार्यवाही, ताकि कोई अप्रिय घटना होने से बचा जा सके,