केंद्र में मध्यप्रदेश से 6 मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री जी का आभार
-शिवराज सिंह चौहान
भोपाल
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सब अपने यशस्वी प्रधानमंत्री, विजनरी लीडर श्री नरेंद्र मोदी जी के आभारी हैं। केंद्र में मध्यप्रदेश से 6 मंत्री बने हैं, हम पर उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम सभी की कोशिश रहेगी कि हम एक कार्यकर्ता के नाते, मंत्री के रूप में भी कसौटी पर खरे उतरें। इसलिए आज हम सभी मध्यप्रदेश आए हैं और संकल्प यही है कि हम लोग दिन-रात काम करेंगे, परिश्रम की पराकाष्ठा और प्रयत्नों की परिसीमा करेंगे।