एनसीपीसीआर (भारत सरकार) ने 3 फैक्ट्री पर मारा छापा 21 बाल श्रमिकों को किया रेस्क्यू , रायसेन की दर्जनों कंपनियों में हो रही बाल मजदूरी।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटकर लगे औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में दर्जनों फैक्ट्रियों में बाल मजदूरी कराई जा रही है जिसमें कुछ फैक्ट्रियों की जानकारी लगते ही
बाल श्रम निरोधक माह के अंतर्गत
एनसीपीसीआर (भारत सरकार) ने टीम बनाकर कार्यवाही की है। दो कंपनियों से 17 लड़कियों और 19 लड़कों का रेस्क्यू किया गया है।
रायसेन जिले में आने वाले औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में कुछ फैक्ट्री में बाल मजदूरी की जानकारी लगते राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (भारत सरकार) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने टीम बनाकर कार्रवाई की जिसमें 3 फैक्ट्री से 36 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया गया । जानकारी अनुसार मंडीदीप के न्यू इंडस्ट्रियल एरिया मैं स्थित एल एम बेकर्स जहां पारले-जी बनाया जाता है इस कंपनी में बाल मजदूर काम करने की जानकारी मिलते ही एनसीपीसीआर ने एक संयुक्त टीम का गठन किया जिसमें न्यायाधीश , पुलिस के अधिकारी , सामाजिक संगठन की टीम बनाकर बिना किसी को जानकारी देते हुए छापा मार कार्रवाई की मंडीदीप की तीन फैक्ट्रियों में कार्रवाई की गई जिसमें टोटल 36 बच्चों को रेस्क्यू किया गया बच्चों को भोपाल ले जाया गया
एसडीओपी शीला सुराणा से प्राप्त जानकारी अनुसार 36 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था। सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया 17 बालिक हैं नियम अनुसार परिजनों को सुपुर्द किया गया 11 बालक 8 बालिकाएं को सेंटर होम भोपाल में रखे गए हैं जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
प्रियंक कानूनगो ने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी
बाल श्रम निरोधक माह के अन्तर्गत NCPCR की टीम ने आज मध्यप्रदेश के रायसेन ज़िले में मंडीदीप क्षैत्र में बिस्किट बनाने वाली एक फैक्ट्री L M बैकर्स में बाल श्रमिक के रूप में नियोजित 21 बच्चों को रेस्क्यू किया यहाँ पारले G बिस्किट बनाये जा रहे थे। कुल तीन संस्थानों से तीन दर्जन बच्चे रेस्क्यू हुए हैं जिनमें प्रदेश के छिन्दवाड़ा व अन्य राज्यों के आदिवासी बच्चे होने की जानकारी मिली है। वही मीडिया को जानकारी देते हुए एनसीपीसीआर अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया 21 बच्चों को रेस्क्यू किया है यहां अलग-अलग विभागों की समीक्षा में जो अलग-अलग प्रकार का डेटा था उसके कन्वर्जेंस के लिए जरूरी निर्देश सभी विभागों को दिए हैं।