Post Views: 598

अब संसद में बैठेगी 27 साल की इक़रा, 70 हज़ार से ज्यादा वोट से दर्ज की जीत
उत्तरप्रदेश की सियासत के बीच 27 वर्ष की इक़रा हसन चर्चा में आई है कैराना लोकसभा से 72 हज़ार वोटो से जीत दर्ज करते हुए भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी को हराया हैं इक़रा के मा ओर पिता भी सांसद रह चुके हैं और अब 27 साल की इक़रा संसद में बैठेगी।