बीरगोदा तालाब की पाल का नवीनीकरण कार्य शुरू

रमेश चंद्र राठौर देपालपुर

बीरगोदा तालाब की पाल का नवीनीकरण कार्य शुरू

देपालपुरसमीपस्त ग्राम पंचायत बीरगोदा के युवा सरपंच सुदीप ठाकुर इन दीनों ग्राम के तालाब की पाल जोकि क्षतिग्रस्तअवस्था में हो गई थी ग्रीष्म ऋतु में ग्राम के लोग भी घूमने के लिए आते हैंबारिश के दिनों में तालाब के गहरीकरण के साथ-साथ तालाब की पाल का मजबूती कारण बहुत ही आवश्यक हो गया था ग्रामीण जनता की मांग पर तालाब के गहरीकरण के साथ-साथ पालका नवीनीकरण करने हेतु कार्य का शुभारंभ किया गया इससे ग्राम की जनता की मांग भी पूरी हुई है साथ ही आने वाले वर्षा ऋतु में तालाब में पर्याप्त मात्रा में पानी जल ग्रहण क्षेत्र भी बढ़ेगा वह गांव के नलकूपों में पानी की क्षमता भी बढ़ेगी मवेशियों को पीने के पानी की समस्या का निदान भी हो जाएगा जिससे आने वाले ग्रीष्म ऋतु में पानी पर्याप्त मात्रा में लोगों को पीने के लिए एवं कृषि कार्य में मदद मिलेगी इससे ग्रामीणों में हर्ष है साथ ही युवा सरपंच सुदीप ठाकुर व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करवाने में जुटे हुए हैं क्षेत्रीय विधायक मनोज निर्भय सिंह पटेल एवं क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी के प्रति सरपंच ने आभार व्यक्त किया है और कहा कि आने वाले समय में ग्राम के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की जा रही है जिससे गांव का विकास होगा

Author

Next Post

अब संसद में बैठेगी 27 साल की इक़रा, 70 हज़ार से ज्यादा वोट से दर्ज की जीत

Sat Jun 8 , 2024
Post Views: 411 अब संसद में बैठेगी 27 साल की इक़रा, 70 हज़ार से ज्यादा वोट से दर्ज की जीतउत्तरप्रदेश की सियासत के बीच 27 वर्ष की इक़रा हसन चर्चा में आई है कैराना लोकसभा से 72 हज़ार वोटो से जीत दर्ज करते हुए भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी को हराया […]

You May Like

error: Content is protected !!