
खनिज विभाग का अमला पहुंचा कार्यवाही करने,बच निकले रेत माफिया, बीच नर्मदा नदी में फंसे पोकलैंड और डंपर, कार्रवाई करने जुटा खनिज अमला
नरसिंहपुर। प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार संपूर्ण प्रदेश में अवैध उत्खनन को लेकर करवाई जारी रही है। इसी दिशा निर्देश के अनुसार नरसिंहपुर जिले के सुआताला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हीरापुर में अवैध उत्खनन की सूचना खनिज अधिकारी को मिली थी। सूचना के आधार पर आज दोपहर खनिज अधिकारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन करने में लगी पोकलैंड मशीन और डंपर नदी पार करने लगे। जिससे सभी वाहन नर्मदा नदी की बीच-बीच धार में फस गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के पाटन के रहने वाले किसी आनंद नाम के शख्स के इशारे पर यह अवैध उत्खनन नरसिंहपुर जबलपुर सीमा के बीच लंबे समय से किया जा रहा है। जहां से नर्मदा के बीचो-बीच वाहन जबलपुर की सीमा से फरार हो जाते हैं। इस पूरे मामले में खनिज अमला कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। हालांकि नरसिंहपुर खनिज अधिकारी ओपी बघेल को अवैध उत्खनन की शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचे जिससे सुआताला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हीरापुर के नर्मदा घाट में अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बन गई है। आज की इस घटना में कड़ी मशक्कत के बाद बघेल की सक्रियता से अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। वहीं खनिज अधिकारी बघेल का कहना है कि अवैध उत्खनन की शिकायतों पर हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं,अगर नरसिंहपुर जिले में कहीं भी अवैध उत्खनन की शिकायतें प्राप्त होगी तो हम कार्रवाई करने के लिए तत्पर रहेंगे।
