बेगमगंज धसान नदी के उद्गम स्थल जसरधी टोरिया पर जल गंगा संवर्धन अभियान

मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा रायसेन जिले की बेगमगंज जनपद अंतर्गत धसान नदी के उद्गम स्थल जसरधी टोरिया पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। पंचायत एवं श्रम मंत्री श्री पटेल द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पौधरोपण भी किया गया।

Author

Next Post

बाल एवं किशोर श्रम पुनर्वास अभियान-सामाजिक कलंक है,कानून अपराध है बाल श्रम

Fri Jun 7 , 2024
Post Views: 429 बाल एवं किशोर श्रम पुनर्वास अभियान-सामाजिक कलंक है,कानून अपराध है बाल श्रम बाल श्रम के खत्म होने से खत्म होगी बेरोजगारी-सलमानबाल मित्र बनकर बच्चों की उन्नति में सहभागी बनें-अनिल भंवरे जिला श्रम अधिकरी ने दिलाई सपथ कहा-बच्चों को शिक्षा से जोड़ने सहभागी हों। मंडीदीप/रायसेन-राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण […]

You May Like

error: Content is protected !!