
कलयुगी पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से की हत्या, घटना देखने वाले आदिवासी पर प्राण घातक हमला, घायल ने भाग कर जान बचाई।
आरोपी जेल से 12 बर्ष की सजा काट कर आया था बाहर।
खबर रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत आने वाले टेकापार कलां गांव से हैं। जहां एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की कुल्हाड़ी मार कर बेहरमी से हत्या करदी हैं. घटना बुधवार-गुरुवार रात दरम्यान करीब 12 बजे की हैं. गुड्डा पिता सुंदरलाल चढ़ार उम्र करीब 55 वर्ष और भाईराम आदिवासी निवासी बसा बेरखडी जिला सागर दोनो एक साथ खेत पर बनी झोपड़ी में सो कर मोबाइल में कुछ देख रहे . उसी वक्त मृतक गुड्डा चढ़ार के मझले पुत्र तुलाराम चढ़ार उर्फ पिंटू ने कुल्हाड़ी से मृतक गुड्डा चढ़ार और भाईराम आदिवासी के ऊपर हमला कर दिया. जिसमे गुड्डा चढ़ार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही भाईराम आदिवासी को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया.
आपको बता दें की मृतक का पुत्र आरोपी तुलाराम चढ़ार अपहरण और बलात्कार के आरोप में करीब 10 वर्ष की जेल से सजा काटकर 6 – 7 माह पहले घर आया था. तब से वह कुछ मानसिक रूप से विक्षित था. और हर वक्त अपने पिता से एक ही बात बोलता था कि मैं कुल्हाड़ी से तेरी हत्या कर दूंगा. और उसने किया भी वही अपने पिता की हत्या करके फरार हो गया. जिससे क्षेत्र में भय का माहोल बना हुआ हैं. इसी प्रकार मृतक का बड़ा पुत्र धनीराम चढ़ार ने एक गांव के नारायण रजक नामक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करके उसे घायल कर दिया था. जिस मामले में वह करीब चार वर्ष से जेल में बंद हैं.
पुलिस ने आरोपी तुलाराम चढ़ार के ऊपर मामला दर्ज कर जांच में लिया हैं और फरार आरोपी की तलाश में जुटी हैं।