सामान्य प्रेक्षक तथा रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति में विदिशा लोकसभा हेतु मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न
रायसेन, 05 मई 2024
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-विदिशा में 07 मई 2024 को मतदान सम्पन्न होगा। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दलों को निर्वाचन संबंधी कर्तव्यों के लिए मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री सूरज कुमार तथा कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री अरविंद दुबे की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में सम्पन्न हुआ। रेण्डमाइजेशन में विदिशा लोकसभा में शामिल विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।