
दिनांक 01.06.2024
थाना औबेदुल्लागंज परिसर में डी. जे. संचालक, धर्मगुरूओ एवं मांस विक्रेताओ की मिटिंग ली गई।
दिनांक 01.06.2024 थाना परिसर औबेदुल्लागंज में सरकार की मंशानुसार एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में श्रीमती शीला सुराणा एसडीओपी औबेदुल्लागंज, श्रीमान मनीष शर्मा एस.डी.एम. गौहरगंज, श्रीमती युक्ति शर्मा सी०ई०ओ० जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज, थाना प्रभारी निरीक्षक भरत प्रताप सिंह थाना औबेदुल्लागंज एवं नगर परिषद औबेदुल्लागंज स्टाफ की उपस्थिति में नगर/ग्राम के सभी मंदिर/मस्जिद के धर्म गुरूओ, डी.जे. संचालक एवं मुर्गा मांस विक्रेताओ की बैठक ली गई जिसमें सरकार के दिये गये निर्देशो से अवगत करा कर पालन करने हेतु हिदायत दी गई एवं निर्देशो का पालन न होने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।