
“भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों के आयुष्मान कार्ड को लेकर वायरल हो रहे मैसेज के सबंध में वास्तविक स्तिथि-
“भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों” के डेटा संकलन एवं सत्तापन का कार्य सबंधित मूल विभाग “गैस राहत एवं पुनर्वास विभाग” द्वारा संपादित किया जा रहा है।
गैस राहत एवं पुनर्वास विभाग द्वारा भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों के सत्यापित रिकार्ड्स बीआईएस पोर्टल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनने हेतु समय-समय पर आयुष्मान भारत मप्र को प्रेषित किया जाता है|
प्राप्त हुए सत्यापित भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु बीआईएस आयुष्मान पोर्टल पर उक्त रिकोर्ड्स को NHA स्तर से अपडेट किया जाता है।
बीआईएस पोर्टल पर “Bhopal Gas Tragedy Victims” पात्रता श्रेणी के अंतर्गत यह सत्यापित रिकॉर्ड आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उपलब्ध है।
आज दिनांक तक उक्त रिकॉर्ड्स में से कुल 13,382 भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों ने अपनी eKYC कर सफलता पूर्वक अपना आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर लिया है।
आयुष्मान पोर्टल पर अभीतक प्राप्त समस्त सत्यापित डाटा आयुष्मान कार्ड बनने हेतु लाईव हो चुका है| वर्तमान में पोर्टल पर अपलोड करने हेतु कोई भी सत्यापित रिकोर्ड लंबित नहीं है।
शेष गैस पीड़ितों की जानकारी के संकलन, सत्यापन का कार्य गैस राहत विभाग द्वारा प्रक्रियाधीन है