
बनेडिया तालाब की दुर्दशा पर जागे जागरूक नागरिक
नमामि गंगे प्रोजेक्ट में शामिल करने की मांग
देपालपुर मध्य प्रदेश के क्षेत्रफल की दृष्टि से दूसरे सबसे बड़े तालाब की दुर्दशा पर देपालपुर प्रेस क्लब के माध्यम से बनेडिया तालाब की दुर्दशा पर प्रमुखता से प्रकाशित समाचारों से अवगत कराया कीअतिक्रमण गंदगी जिन श्रृंखला घाट जलकुंभी से बनता जा रहा ताला ब मैदान का रूप धारण करता जा रहा है सीवरेज प्लांट नहीं होने से नगर की नालियों के माध्यम से गंदा पानी तालाब में जा रहा है एवं तालाब में प्रदूषण फैल रहा है तालाब में कचरा हुआ गंदगी पसरी हुई है तालाब के घाट की दशा भी खराब है
प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों को लेकर जनप्रतिनिधिप्रशासन जल संसाधन विभाग स्थानीय शासन विभाग की संस्था नगर परिषद की ओर से कोई सकारात्मक पहल नजर नहीं आ रही है लेकिन क्षेत्र के जागरूक नागरिक इस समस्या से जागरूक हुए हैं आगे आकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बनेडिया तालाब के जीर्णोद द्वारा को लेकर इसे नमामि गंगे प्रोजेक्ट में शामिल कर दुर्दशा सुधारने की मांग की है
इनका कहना है
सामाजिक कार्यकर्ता हरिराम सोलंकी का कहना है कि बनेडिया तालाब की हालत दुर्दशा पूर्ण हो रही है अतिक्रमण हटाकर गहरीकरण किया जाना आवश्यक है इसे नमामि गंगे प्रोजेक्ट में शामिल कर जीर्णोद्वार किया जाना चाहिए
बनेडिया तालाब जल उपभोक्ता समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं एडवोकेट जयप्रकाश माथुर का कहना है कि नगर की नालियों का गंदा पानी तालाब में मिल रहा है इसे रोकने के लिए सीवरेज प्लांट बनाना चाहिए व गंदगी साफ करना चाहिए तालाब का घाट सुधार कर इसे नमामि गंगे प्रोजेक्ट में शामिल करने हेतु अधिकारियों से मांग की है