एसडीएम, सीईओ सहित ग्रामीणों ने इंद्रावती नदी की सफाई कर दिया जल संरक्षण का संदेश

एसडीएम, सीईओ सहित ग्रामीणों ने इंद्रावती नदी की सफाई कर दिया जल संरक्षण का संदेश
संवाददाता-किसन सोनी
सिवनीमालवा– जनपद पंचायत द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत खपरिया में एक विशेष स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम खपरिया की पवित्र इंद्रावती नदी की घाट एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई। सफाई अभियान में झाड़ियों की कटाई, प्लास्टिक और पोलिथीन जैसी अपशिष्ट सामग्री को हटाया गया।
इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई, जिससे ग्रामीणों में जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश गया। कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (SDM) श्रीमती सरोज परिहार एवं जनपद पंचायत सिवनी मालवा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्रीमती श्रुति चौधरी द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व के विषय में जानकारी दी गई।
उन्होंने किसानों को खेत-तालाब निर्माण हेतु प्रेरित किया तथा ग्रामीणों को वर्षा जल संग्रहण (रूफ वाटर हार्वेस्टिंग) एवं वृक्षारोपण जैसे स्थायी उपाय अपनाने का आग्रह किया। साथ ही, उपस्थित लोगों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर जनपद पंचायत एवं अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, GRS एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति नई चेतना का संचार किया।

Author

Next Post

हरियाणा की मेवात गैंग पकड़ाईघातक हथियार बरामदचोरी की कई वारदातें कबूली

Thu May 1 , 2025
Post Views: 27 हरियाणा की मेवात गैंग पकड़ाईघातक हथियार बरामदचोरी की कई वारदातें कबूली पुलिस ने हरियाणा की मैवात गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कई घातक हथियार बरामद किए गए हैं। यह बदमाश एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे।देश के […]

You May Like

error: Content is protected !!