सिलवानी वन परिक्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, सागौन चरपट के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार।
सिलवानी। वन परिक्षेत्र पूर्व क्षेत्र के अंतर्गत बीट सियरमऊ में वन विभाग ने अवैध सागौन चिरान की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम ने मौके से 25 नग इमरती सागौन चरपट बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30,000 रुपए बताई जा रही है।
यह कार्रवाई एसडीओ इंदर सिंह बारे और वन परिक्षेत्र अधिकारी आदर्श मिश्रा के निर्देश पर की गई। वन विभाग की टीम में आत्माराम मैना ( कार्यवाहक वनपाल), रामशरण सिंह (वन परिक्षेत्र सहायक सियरमऊ), दीपक कौरव, रामकुमार रघुवंशी, तख़त सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, राहुल जैन, शरद यादव समेत अन्य स्टाफ ने संयुक्त रूप से सराहनीय भूमिका निभाई।